स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़े इंजन के साथ लांच हुई Royal Enfield की बिलकुल नई बाइक

जानिए क्यों है रॉयल एनफील्ड की Guerrila 450 मोटरसाइकिल भारत में खास ?

अगर आप अपने लिए एक रिलाएबल और पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो लम्बे सफर तय करने में आपकी मदद करे और साथ ही आरामदायक राइड का अनुभव दे। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो की हिमालयन 450 के प्लेटफार्म पे बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में रेट्रो स्टाइल के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास ?

  • इस मोटरसाइकिल में 452 cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है।
  • रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 मोटरसाइकिल 29.5 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

एग्रेसिव और एथेलेटिक डिज़ाइन

guerrilla 450 right front three quarter 2
रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 मोटरसाइकिल अपने अग्रेसिव और एथलेटिक डिज़ाइन के चलते बहुत पसंद की जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक और आधुनिक मोटरसाइकिल एस्थेटिक का मेल देखने को मिलता है । Guerrilla 450 मोटरसाइकिल मिनिमलिस्ट स्टाइलिश के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 780 mm की सीट हाइट दी है जिसके कारण हर कद के राइडर इस मोटरसाइकिल को सरलता से चला सकते है।

Guerrilla 450 को मजबूत स्टील ट्विन स्पार फ्रेम पे बनाया गया है जो इस बाइक को स्टेबिलिटी और एजिलिटी देता है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल 17 इंच के एलाय व्हील का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में वाइड प्रोफाइल वाले टियूबलेस टायर देखने को मिल जाते है जो इस बाइक को अच्छी हैंडलिंग और कण्ट्रोल देने में मदद करते है। रॉयल एनफील्ड ने Guerrilla 450 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्पो में लांच किया है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है। ये बाइक राइडिंग एर्गोनॉमिक को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 29.5 kmpl की माइलेज

रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450

Guerrilla 450 मोटरसाइकिल के अंदर अच्छी व् रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल में 452 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 40.02 PS की पावर 8000 RPM पे और 40 Nm का पीक टार्क 5500 RPM पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ 29.5 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। Guerrilla 450 का कर्ब वजन केवल 185 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
इंजन452 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर40.02 PS
पीक टार्क40 Nm
माइलेज29.5 kmpl
कर्ब वजन185 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की नई Guerrilla 450 मोटरसाइकिल भारत में आकर्षक कीमत पे लाइ गई है। Guerrilla 450 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। ये मोटरसाइकिल भारत में ट्राइंफ स्पीड 400, हीरो Mavrick 440 और हार्ले डैविडसन की X440 मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट ()EMI ()
Guerrilla 450 Analogue₹2,39,000₹40,000₹4,653
Guerrilla 450 Dash₹2,49,000₹45,000₹4,834
Guerrilla 450 Flash₹2,54,000₹50,000₹5,016

यह भी देखिए: ₹74,999 रुपए की कीमत पर आएगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक – केवल ₹999 रुपए में करें बुक

Leave a Comment