मात्र ₹102 रुपए महीने खर्च पर चलेगा 196Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको मिलेगा 196Km रेंज के साथ

Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनका S1 Pro स्कूटर देश में सबसे ज्यादा रेंज और टॉप स्पीड के साथ आता है। ओला देश में सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचती है जिसका कारण है इनकी प्रीमियम टेक्नोलॉजी, आकर्षक डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस। हल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटरों की कीमत को कम किया जिसके बाद अब इनकी सेल और भी ज्यादा बढ़ गई है। आइये जानते हैं इनके सबसे आधुनिक S1 Pro स्कूटर की पूरी डिटेल।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ola S1 Pro ब्रांड का सबसे प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 5500W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 11000W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये स्कूटर बढ़िया अक्सेलरेशन और 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है जो इसको काफी शानदार स्कूटर बनाती है।

साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो की IP67 रेटिंग के साथ आता है। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर स्कूटर 196 किलोमीटर की IDC रेंज देता है जो की रियल वर्ल्ड में 150 किलोमीटर तक आ जाती है। कंपनी अब आपको इस बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी देती है जिसके साथ ये काफी बढ़िया विकल्प बन जाता है।

राइडिंग कॉस्ट

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा किफायती व्हीकल है। इसको चलने का खर्च बोहोत कम है जिसके बाद आप काफी बढ़िया बचत कर सकते हैं। अगर आप अपना S1 Pro रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं और आपकी बिजली का खर्च ₹8 रुपए प्रति यूनिट है तो S1 Pro जनरेशन-2 स्कूटर केवल ₹102 रुपए प्रति महीने खर्च पर चलेगा जिसके बाद ये एक बढ़िया वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बन जाता है।

आधुनिक फीचर

Ola S1 Pro में आपको फीचर भी काफी प्रीमियम मिलते हैं जैसे की 7 इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, बड़ा बूट स्पेस, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, हिल होल्ड, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

आकर्षक कीमत

इस नए Ola S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कंपनी ने काफी कम कर दिया है। अब आप इस स्कूटर को मात्र ₹1,29,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। आप अपना नया ओला S1 Pro स्कूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर बुक करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: जानिए कोनसी है Tata Motors की तरफ से जल्द आने वाली 4 नई SUVs

Leave a comment