150Km रेंज के साथ लांच हुई सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे AI फीचर

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt Motors एक नई भारतीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है। उनका Revolt RV400 एक बहुत ही कूल और स्टाइलिश बाइक है, जो शहर के लोगों के लिए बनाई गयी है। यह बाइक अच्छी परफॉरमेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, और ट्रेडिशनल पेट्रोल बाइक का एक बेहतरीन और एको-फ्रेंडली विकल्प है। आईये और जानते है इस बाइक के बारे में।

डिज़ाइन

2 30
Revolt RV400

Revolt RV400 का डिज़ाइन बहुत ही मजबूत और एग्रेसिव दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट पर शार्प हेडलाइट और अनोखे LED लाइट दी गयी हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। इस बाइक का फ्यूल टैंक और बॉडी का डिज़ाइन स्पोर्टी लगता है। बाइक की सीट डिज़ाइन ऐसी है की राइडर और पैसेंजर दोनों को कम्फर्टेबल लगे, और चंकी टायर और एलाय व्हील से बाइक को एक टफ लुक मिलता है।

फीचर

Revolt RV400 में बहुत सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं जो उसे इस्तेमाल करना बहुत आसान बनाते हैं। इस बाइक में एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो स्पीड, बैटरी लेवल, और ट्रिप डिटेल दिखाता है। ICE वर्शन में गियर पोजीशन भी दिखाता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ से आप अपने फ़ोन को कनेक्ट करके कॉल और मैसेज देख सकते हैं। और एक USB पोर्ट भी दिया गया है जिससे आप लॉन्ग राइड के दौरान अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं।

परफॉरमेंस

Revolt RV400
Revolt RV400

रिवोल्ट RV400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक पावरफुल 5 kW मोटर दी गयी है जो 3.7 kWh की बैटरी से चलती है। यह मोटर सिटी ट्रैफिक में आसानी से चलने के लिए इंस्टेंट पावर और स्मूथ अक्सेलरेशन देती है। रिवोल्ट RV400 की रेंज एको मोड में 150 किलोमीटर, नार्मल मोड में 110 किलोमीटर, और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर दी गयी है। अब बात अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो सेफ्टी और ट्रैफिक रूल के लिए सेट की गयी है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन / मोटर5 kW इलेक्ट्रिक मोटर
बैटरी3.7 kWh बैटरी
रेंज150 km
टॉप स्पीड85 किलोमीटर प्रति घंटे

कीमत

Revolt RV400 भारत के इलेक्ट्रिक बाइक मार्किट में एक अच्छा विकल्प है। इस बाइक में आपको पावर, स्टाइल और फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को रिवोल्ट मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,42,939 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,54,939 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (₹)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
RV400 BRZ1,42,939₹35,735₹3,035
RV400 Premium1,49,939₹37,485₹3,175
RV400 Limited Edition1,54,939₹38,735₹3,285

यह भी देखिए: भारत में लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक, मिलेगी 160Km की लम्बी रेंज

Leave a Comment