रीनॉल्ट की नई Symbioz Hybrid
रीनॉल्ट एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1898 में हुई थी। यह कंपनी का ऑटोमोटिव इनोवेशन में बहुत ही रिच हेरिटेज रहा है। यह कंपनी हमेशा से ऐसी गाड़िया बनने पे अपना ध्यान लगाती आरही है, जो की बदलते वक्त के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सके। रीनॉल्ट कंपनी भारत के अंदर अपनी आइकोनिक कार डस्टर के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुई थी। यह कंपनी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई क्रॉसओवर SUV, रीनॉल्ट symbioz को लॉंच करने वाली है।
इस कार को रीनॉल्ट ने अभी हाल में शोकेस किया है। symobioz एक ग्रीक शब्द है, जिसका अर्थ ” साथ रहना ” है। रीनॉल्ट की इस नई आने वाली symbioz में आपको टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी का हॉर्मोनियस ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। इस कार को रीनॉल्ट ने फीचर रिच और अडाप्टेबल ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया है। अगर आप भी एक नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV आने वाले समय में लेने का सोच रहे है, तो ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है । आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
रीनॉल्ट की नई आने वाली symbioz में आपको डायनामिक और प्रैक्टिकल डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको शार्प लाइन और अनोखी सिग्नेचर LED हेडलाइट और टेललाइट देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको इसके केबिन में बढ़िया लेग रूम और हेडरूम देखने को मिल जायेगा । इस कार में आपको मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस कार में पको OpenR लिंक मल्टीमीडिया सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की गूगल असिस्टेंट के साथ आएगा।
दमदार परफॉरमेंस
रीनॉल्ट की नई symbioz में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। रीनॉल्ट symbioz में आपको एडवांस E टेक हाइब्रिड 145 पॉवरट्रेन देखने को मिलने वाला है। इस सिस्टम में आपको 1.6 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और मल्टीमॉडल आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको दो इलेक्टर्स मोटर और 1.2 kWh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 147 hp का कंबाइन पावर आउटपुट देखने को मिलेगा।
विशेषता | विवरण |
---|---|
पावरट्रेन | एडवांस E टेक हाइब्रिड 145 |
पेट्रोल इंजन | 1.6 लीटर, चार सिलिंडर |
गियरबॉक्स | मल्टीमॉडल आटोमेटिक |
इलेक्ट्रिक मोटर | दो |
बैटरी क्षमता | 1.2 kWh |
पावर आउटपुट | 147 hp |
क्या होगी कीमत
रीनॉल्ट कंपनी को दुनिया भर में अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लॉंच करने के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर रीनॉल्ट की symbioz फीचर रिच, फॅमिली ओरिएंटेड SUV के रूप में आएगी, जो की हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आने के कारण एक इको फ्रेंडली ड्राइव का अनुभव देगी। इस शानदार कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV को भी रीनॉल्ट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लॉंच करेगी। लेकिन अभी तक इस कार की कीमत को लेके कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है।
यह भी देखिए: Bajaj जल्द भारत में लांच करेगा 125cc CNG बाइक, जानिए क्या होगी कीमत