PURE EV EPluto 7G इ-स्कूटर मिलेगा अब किफायती कीमत पर
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से एक है PURE EV का EPluto 7G। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी, हाई-एन्ड फीचर और कमाल की परफॉरमेंस। PURE EV का ये स्कूटर आपको एक बढ़िया किफायती कीमत पर मिलता है जो इसको एक शानदार ऑप्शन बनाता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या रहेगा इसका पूरा EMI प्लान।
हाई-एन्ड मोटर व बैटरी
Pure EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज जो इसको बनाती है एक बढ़िया ऑप्शन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 1200W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है 60V 2.5kWh पोर्टेबल बैटरी के साथ। ये एक प्रीमियम मोटर व बैटरी है जो स्कूटर को 47 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 101 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको देती है एक फास्ट चार्जर जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।
Riding Range | 101 km |
Top Speed | 47 kmph |
Kerb Weight | 76 kg |
Battery Charging Time (0-100%) | 4 hrs |
Rated Power | 1200 W |
मिलेंगे प्रीमियम फीचर
इस नए Pure EV EPluto इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक खास फीचर। EPluto में मिलती है आपको एक LCD डिस्प्ले जिसमे आपको हर प्रकार की स्कूटर की अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, रिमोट अनलॉक, बड़ा बूट स्पेस, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इसको काफी स्पेशल व्हीकल बनाते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जानिए कीमत व EMI प्लान
इस नए EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व प्रीमियम फीचर। इस इ-स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹84,258 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। आप इसको किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,150 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 2 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: इस गाडी के लांच के बाद Tata और Hyundai को मिलेगा झटका, मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर