Royal Enfield की सुपरफास्ट बाइक अब आपको भी मिल सकती है इतनी आसान कीमत पर

रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक में से एक कॉन्टिनेंटल GT 650 में मिलेगी 47bhp की पावर

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे स्ट्रांग व पावरफुल बाइक बनाने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस बाइक आपको मिल जाती हैं। इस ब्रांड की एक सबसे पावरफुल बाइक है कॉन्टिनेंटल GT 650 जिसमे आपको 47bhp की पावर देखने को मिलती है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने काफी प्रीमियम और आधुनिक डिज़ाइन दिया जिसके साथ ये एक गजब की परफॉरमेंस और टॉप स्पीड निकालती है। कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको कुल 4 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक के वैरिएंट हैं: स्टैंडर्ड, कस्टम, एलाय व्हील और क्रोम।

नई व पावरफुल कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक की कीमत शुरू होती है ₹3,19,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹3,39,000 रुपए तक। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो कॉन्टिनेंटल आपको मिलेगी ₹3,67,535 रुपए ऑन-रोड से जो जाएगी ₹3,95,848 रुपए की कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी पावरफुल और स्ट्रांग बाइक के लिए। आप इस मोटरसाइकिल को आसान EMI प्लान के साथ भी घर ला सकते हैं।

कीमत (ऑन-रोड) बेस ₹3,67,535
डाउन पेमेंट₹80,000
किस्त₹10,144
टेन्योर3 साल
इंटरेस्ट9%*

मिलती है तगड़ी पावर के साथ 170km/h की टॉप स्पीड

Royal Enfield Continental GT650
Royal Enfield Continental GT650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 647.95cc का पैरेलल-ट्विन एयर/लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन जो निकालता है 46.8bhp की पावर 7,250 RPM पर और 52.3Nm का टार्क 5,150 RPM पर। ये एक काफी तगड़ी परफॉरमेंस है जिसके साथ कॉन्टिनेंटल GT 650 जाती है 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक और भी एक कमाल की अक्सेलरेशन के साथ। बाइक में 211 किलो वजन होने के बाद भी इसकी परफॉरमेंस काफी तगड़ी है। आपको बाइक में मिलता है एक 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक व अगर बात करें माइलेज की तो इस बाइक में आपको मिलेगी 25 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज हाईवे पर।

इंजन647.95cc पैरेलल-ट्विन एयर/लिक्विड कूल्ड पेट्रोल
हार्सपावर46.8bhp @ 7,250 RPM
टार्क52.3 NM @ 5,150 RPM
टॉप स्पीड170km/h
माइलेज25km/l
फ्यूल टैंक12.5-L

नई कॉन्टिनेंटल GT650 बाइक में आपको फीचर भी काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं । इस बाइक में आता है एक ट्विन-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप-ऑन स्टाइल हैंडल बार, रियर काव्ल, ट्विन एग्जॉस्ट, LED लाइट 18-इंच के एलाय व्हील USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम व और भी बोहोत से फीचर। बाइक में आपको आगे के टायर में मिलती है एक 320mm की डिस्क व पीछे के टायर में आती है 240mm। ये एक प्रीमियम व हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hunter 350 मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Leave a Comment