194Km की लम्बी रेंज और तगड़ी टॉप स्पीड के साथ मिलेगी Ola की इतनी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे मिलेगा 4kW बैटरी पैक

ओला का सबसे सस्ता स्कूटर है स१क्स जिसमे आपको कुल चार वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर की कम कीमत ने भारतीय मार्किट में एक बढ़िया स्थान प्राप्त किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹95,999 रुपए की एक्स-शोरूम पर मिल रहा है सभी ऑफर के बाद। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है एक 194 किलोमीटर की लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ola S1X
Ola S1X

ओला के S1X सीरीज के S1X प्लस 4kW बैटरी पैक वाले वैरिएंट में आपको परफॉरमेंस और रेंज दोनों बढ़िया मिलती हैं। इसमें आपको एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो स्कूटर को एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 90km/h की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है और वो भी एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ। इस ओला S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने परफॉरमेंस पर काफी ध्यान दिया है जो इस सेगमेंट में इसे सबसे बढ़िया व फास्ट स्कूटर बनाता है।

कंपनी इस स्कूटर में सबसे एडवांस और लम्बी वारंटी वाली बैटरी पैक देती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर आपको 194-195km की शानदार रेंज देगी। इस Ola S1X स्कूटर में मिलेगी एक पावरफुल 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। आपको इस बैटरी पैक पर 8 साल की लम्बी वारंटी 80,000km तक मिल जाएगी जो इसे एक तगड़ी चीज़ बनाता है। केवल यही नहीं ओला इसमें आपको फास्ट चार्जर भी देगी जिसको केवल 5.5 घंटे लगते हैं स्कूटर को पूरा चार्ज करने के लिए।

फीचर व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी

ओला के इस नए S1X 4kW स्कूटर में कंपनी ने एडवांस व नए फीचर दिए हैं जो इसकी रोड प्रेजेंस के साथ लुक को भी बढ़ाता है। स्कूटर में आपको काबिले कनेक्टिविटी वाली 5″ की स्क्रीन मिल जाती है जिसमे आपको ओला मैप, मोबाइल अपडेट, व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं।

कंपनी स्कूटर में आपको ड्रम ब्रेक, स्टील व्हील, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसी मैकेनिकल फीचर देती है। साथ में इसमें आपको राइडिंग मोड, USB चार्जर, LED लाइट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट, पुश बटन स्टार्ट व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत में लम्बी रेंज और हाई-स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

देखिए EMI प्लान व ऑन-रोड कीमत

कीमत (ऑन-रोड)₹1,16,831
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹3,086
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए:

Leave a Comment