Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक का बेस मॉडल मिलेगा मात्र ₹74,999 की शुरुवाती कीमत पर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल मिलते हैं। इस ब्रांड ने हाल ही में अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X को रिवेल किया जिसमे आधुनिक फीचर के साथ हाई-स्पीड व लम्बी रेंज भी मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है की ये बाइक की डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी व इसकी कीमत केवल ₹74,999 रुपए एक्स-शोरूम रखी जाएगी। ये एक प्रीमियम इ-बाइक होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या होगा इसमें ख़ास।
हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी
Ola Roadster X एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जिसमे आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर। इस बाइक में आती है एक 11kW पीक पावर वाली मोटर जो बाइक को 105 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। इस 11kW पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल 3.2 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।
Ola Roadster X में मिलती है आपको एक बढ़िया 2.5kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक जो आती है IP67 रेटिंग के साथ। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर आपको मिलेगी 117 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड रेंज जो रियल वर्ल्ड में 90 से 100 किलोमीटर तक देने में सक्षम होगी। ये एक बेस मॉडल है Roadster X का जिसके साथ आपको मिलेगा नॉमिनल चार्जर जो बाइक को 7 से 8 घंटों में पूरी तरह से चार्ज करेगा। इस रेंज के साथ ये बाइक आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
मिलेंगे आधुनिक फीचर
नई ओला Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस बाइक में मिलती है एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें मिलेंगे राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, LED लाइट, USB चार्जर, बूट स्पेस व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आप एक प्रीमियम व हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: Skoda भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में लांच करेगी अपनी सबसे पावरफुल गाडी