जानिए क्या रहेगी आने वाली नई Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक के बेस मॉडल की कीमत

ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलेंगे काफी सारे बैटरी के ऑप्शन

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिन्होंने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ देश में काफी बढ़िया मार्किट बनाई व अब ब्रांड अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लेकर देश में आ चूका है। कंपनी ने अपनी आने वाली चार नई इ-बाइक में से सबसे पहल रोडस्टर को उतारा। इस बाइक में आपको प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी के साथ रोजाना इस्तेमाल करने वाली राइडिंग क्वालिटी दी है जो इसको काफी बढ़िया बनाती है। ओला रोडस्टर की कंपनी ने शुरुवाती कीमत रखी है केवल ₹1,04,999 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आइये जानते हैं क्या रहेगा इस बाइक में ख़ास व कितनी प्रकार की होंगी इसमें बैटरी पैक।

जानिए परफॉरमेंस व रेंज की जानकारी

Ola Roadster Electric Bike
Ola Roadster Electric Bike

ओला की नई रोडस्टर आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिलेगी जिसमे आपको 3.5kW, 4.5kW और 6kW के बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको इन बैटरियों के साथ काफी लम्बी रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 116 किलोमीटर, 126 किलोमीटर व 180 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी।

वहीं अगर बात करें इसकी मोटर की तो ओला इसमें एक हब-माउंटेड BLDC मोटर देगी जो बाइक को 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। नई ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलेगा एक नॉमिनल चार्जर जो केवल 7.9 घंटों में इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा। ये एक काफी बढ़िया व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

ओला रोडस्टर में मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर

इस नई ओला इलेक्ट्रिक की रोडस्टर बाइक में आपको केवल एक कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की एक अल्लुमिनियम शादी का सिल्वर कलर है। बाइक में काफी सारे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम रोड प्रेजेंस देते हैं। ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है। आप इस स्क्रीन के साथ मोबाइल कनेक्ट कर अपने फ़ोन के मैसेज व कॉल का अपडेट ले सकते हैं व साथ में इसमें आपको ओला मैप, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई प्रीमियम रोडस्टर इ-बाइक में आधुनिक फीचर देने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है व इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी एडवांस बनाया है। रोडस्टर में आपको LED लाइट, कीलेस एंट्री, USB चार्जर, तीन राइडिंग मोड, फास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, बढ़िया बूट स्पेस, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। अगर आपको भी एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश है तो आप आने वाली ओला रोडस्टर का इंतज़ार कर सकते हैं। इस बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू होंगी।

Leave a comment