अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते ब्रांड अपनी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया माइलेज व रेंज वाले इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल लांच कर रहे हैं। हाल ही में यामाहा ने अपनी नई हाइब्रिड मोटरसाइकिल FZ S हाइब्रिड को लांच किया जिसके बाद ये काफी चर्चा में रही। इस से पहले यामाहा अपने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर फैसिनो को भी लांच कर चुकी है व अब इस नई FZ S हाइब्रिड के साथ ब्रांड ने अपने पोर्टफोलियो को और भी बड़ा किया।
नई यामाहा FZ S हाइब्रिड मोटरसाइकिल में आपको मिलता है एक पावरफुल और बढ़िया माइलेज देने वाला 149cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जिसकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बाइक बढ़िया परफॉरमेंस और ज्यादा माइलेज निकालने में सक्षम है। इस बाइक में आपको मिलती है 12.2bhp की पावर और 13.3NM का टार्क। बाइक में आपको एक 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और बाइक का वजन केवल 136 किलो होने के कारण भी ये बाइक एक बढ़िया माइलेज निकालने में सक्षम होगी।

नई यामाहा FZ S हाइब्रिड बाइक में आपको केवल परफॉरमेंस ही बढ़िया नहीं बल्कि फीचर भी काफी शामदार मिलते हैं। इस बाइक में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED लाइट, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, ड्यूल टोन कलर, एलाय व्हील व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। बाइक का हाइब्रिड सिस्टम है स्मार्ट मोटर जनरेटर जो बाइक को एक क्विक स्टार्ट देता है व स्पीड के हिसाब से पेट्रोल की सप्लाई भी मैनेज करता है।
इस बाइक में आपको मिलता है एक प्रीमियम क्वालिटी का 4.2-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट बिलकुल आसानी से ले सकते हैं। साथ ही इस स्क्रीन में आपको नेविगेशन, गूगल मैप, एंटी-थेफ़्ट अलार्म फीचर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इस बाइक को एक कमाल का रोड प्रेजेंस देते हैं।
ये एक किफायती कीमत वाली हाई-स्पीड और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगी। अभी तक यामाहा ने इस बाइक की माइलेज को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रतिलीटर से अधिक माइलेज मिल सकती है जो एक 150cc बाइक सेगमेंट के लिए काफी बढ़िया साबित होगी।
अभी तक यामाहा ने अपनी नई FZ S हाइब्रिड बाइक का केवल एक स्टैंडर्ड मॉडल लांच किया है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,62,525 रुपए। ये एक काफी बढ़िया कीमत है एक किफायती और नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली मोटरसाइकिल के लिए। आप इस बाइक को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी यामाहा शोरूम से बुक कर सकते हैं।