ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपने सबसे पावरफुल और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कारण जानी जाती है व ब्रांड दिन प्रतिदिन अपने स्कूटरों में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर और ज्यादा परफॉरमेंस दाल रही है जिसके बाद इन स्कूटरों का मुकाबला करना काफी मुश्किल बन जाता है। हाल ही में ओला ने अपने सभी S1 स्कूटरों के जनरेशन तीन मॉडल लांच किया जिनको काफी पसंद किया गया। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका काम है S1 एयर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने हाई परफॉरमेंस होने के साथ एडवांस फीचर भी दिए।
ओला के नए S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर और एक दमदार परफॉरमेंस। S1 एयर में आती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी पावरफुल 3kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी के साथ स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकालता है।

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 151 किलोमीटर की शानदार IDC रेंज। इस परफॉरमेंस के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया रहेगा। साथ ही ओला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आपको देता है एक फास्ट चार्जर जो इसे केवल 5 घंटों में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है।
इस नए S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी 7-इंच की कलर डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी फीचर का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही इस स्क्रीन में आपको म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस, नेविगेशन, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। ओला S1 एयर एक फीचर लोडेड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक किफायती बजट में एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आता है। इस स्कूटर में आपको LED लाइट, टेलेस्कोपिस्क सस्पेंशन व ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
ओला का S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलता है जिसकी कीमत है ₹1,10,401 रुपए ऑन-रोड जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹3,000 रुपए महीने की EMI देगी होगी अगले 3 सालों तक। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं।