हौंडा की नई SP160 बाइक हुई लांच, शुरुवाती कीमत ₹1.21 लाख रुपए एक्स-शोरूम
हौंडा ने भारतीय मार्किट में अपनी नई SP160 बाइक को लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत अब ₹1.21 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इस बाइक के ब्रांड ने कुल दो वैरिएंट लांच किया जिनमे अब आपको नया अपडेटेड इंजन, ज्यादा फीचर और एक प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस बाइक के दोनों वैरिएंट हैं सिंगल व ड्यूल डिस्क जिनकी कीमत दी गई है ₹1,21,951 और ₹1,27,956 रुपए एक्स-शोरूम। अगर इस बाइक के पुराने मॉडल से तुलना की जाये तो इसके सिंगल डिस्क में ₹3,000 रुपए कीमत बढ़ी है व ड्यूल डिस्क में आपको अब ₹4605 रुपए ज्यादा देने होंगे।
इस बाइक में अब आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर देखने को मिलेगा जिनमे शामिल हैं रेडियंट रेड मैटेलिक, पर्ल इग्नेओस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक। हौंडा ने हल ही में अपनी एक्टिवा 125, SP125 और अब SP160 के नए मॉडलों को लांच किया जिनमे काफी सारे नए व आधुनिक फीचर डाले गए हैं।
इस नई हौंडा SP160 बाइक में अब आपको एक 4.2-इंच की TFT डिस्प्ले मिल जाएगी जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर ढेरों फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इस डिस्प्ले में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हौंडा रोडसीन्स एप्लीकेशन जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। स्क्रीन में आप टर्न-बय-टर्न नेविगेशन, कॉल/मैसेज अपडेट, म्यूजिक कण्ट्रोल व और भी बोहोत से फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं अब हौंडा की नई SP160 बाइक में मिलता है USB टाइप-C पोर्ट जिसके साथ आप अपने मोबाइल को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
नई हौंडा SP160 बाइक में आपको मिलेगा एक पावरफुल 162.71cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन जो अब OBD2B नॉर्म्स के साथ मिलता है। ये पावरफुल इंजन निकालता है 13bhp की पावर 14.8NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए। नई SP160 में आपको मिलेगा एक 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ बढ़िया माइलेज देने में भी मदत करता है।
यह भी देखिए: अब इतनी कम डाउन पेमेंट और आसान EMI पर घर लाएं Maruti की प्रीमियम सेडान गाडी