मत्र ₹5,673 रुपए की आसान EMI पे घर ले जाएँ नई पावरफुल Triumph Scrambler 400 X बाइक, जानिए पूरा प्लान

ट्राइंफ Scrambler 400 X मोटरसाइकिल क्यों है खास

ट्राइंफ जो की UK की एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। UK मार्किट के साथ साथ भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। इस कंपनी एक मोटरसाइकिल ट्राइंफ Scrambler 400 X को भारत के अंदर इस वक्त बहुत पसंद किया जा रहा है। ये मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते मोटरसाइकिल उत्साहियों के बिच चर्चा में है।

स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

Scrambler 400 X
Scrambler 400 X

ट्राइंफ की Scrambler 400 X मोटरसाइकिल में आपको रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल असल में ट्राइंफ की स्पीड 400 मोटरसाइकिल का ऑफ रोड ओरिएंटेड मॉडल है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न कस्टम स्टाइल देखने को मिल जाता है जो की पूरानी Scrambler मोटरसाइकिलो की याद दिलाता है। ट्राइंफ कंपनी की ये मोटरसाइकिल LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इसमें आपको हेडलाइट प्रोटेक्टर ग्रिल, रेडियेटर गॉर्ड और नक़ल गार्ड जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

ट्राइंफ की ये मोटरसाइकिल स्प्लिट स्टाइल सीट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को ट्राइंफ ने भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है : खाकी ग्रीन, कार्निवाल रेड और फैंटम ब्लैक। Scrambler 400 X में फ्रंट व्हील पे 320 mm की डिस्क और रियर व्हील पे 230 mm की डिस्क का इस्तेमाल ब्रैकिंग के लिए किया गया है। ये मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।

ट्राइंफ Scrambler 400 X में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 40 PS की पावर 8000 rpm पे और 37.5 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ट्राइंफ कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया है जो की स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। ये मोटरसाइकिल 28.3 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन398.15 cc, लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर40 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क37.5 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज28.3 kmpl

मत्र ₹2.64 लाख रुपए की कीमत

ट्राइंफ कंपनी की Scrambler 400 X भारत के अंदर इस वक्त Husqvarana की Svartpilen 401, रॉयल एनफील्ड Guerrila 450 और Yezdi की Scrambler मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को ट्राइंफ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। ट्राइंफ Scrambler 400 X की कीमत भारत में मत्र ₹2.64 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹52,800₹5,673
₹66,000₹5,909
₹79,200₹6,145
₹92,400₹6,381
₹1,05,600₹6,617

यह भी देखिए: 140Km की शानदार रेंज और सबसे ज्यादा टॉप स्पीड के साथ मिलता है TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment