जानिए क्या रहेगा नई Tata Nexon गाडी के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

मत्र ₹14,163 रुपए की EMI पे घर लाए टाटा Nexon

टाटा मोटर की Nexon एक लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को भारतीय मार्किट में अपने आधुनिक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। Nexon उन कॉम्पैक्ट SUVs में से है जो अच्छी सेफ्टी रेटिंग व् फीचर के साथ आती है। अगर आप अपने लिए एक नई कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है जो आधुनिक एस्थेटिक और एफ्फिसिएंट परफॉरमेंस के साथ आये तो आपके लिए टाटा Nexon एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

टाटा Nexon
टाटा Nexon

टाटा Nexon में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार फंक्शनलिटी और स्टाइल का अच्छा ब्लेंड साथ लाती है। इस कार के बोल्ड एक्सटेरियर में आपको एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है जो इस कार को रैसेड हुड और स्ट्राइकिंग फ्रंट ग्रिल के कारण मिलता है। Nexon स्लीक हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ आती है जो इस कार को डायनामिक लुक देती है। इस कार में आकर्षक व्हील आर्च और स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन दी गई है जो इसे स्पोर्टी चरित्र देती है।

टाटा ने अपनी Nexon में 10.25 इंच के दो डिस्प्ले का इस्तेमाल इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए किया है। ये कार कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती है। टाटा की ये लोकप्रिय SUV ऑटो AC, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचरो के साथ आती है। इस कार में वेंटलिटेड फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। ये कार वौइस् एक्टिवेटिड सनरूफ के साथ आती है जो इस कार के केबिन को प्रीमियम अनुभव देती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

टाटा Nexon
टाटा Nexon

टाटा मोटर ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को भारत के अंदर दो इंजन के विकल्पो में लांच किया है : 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल। जहा पे इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स बेस वैरिएंट में और 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स अन्य वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। ये कार 6 स्पीड का AMT या 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी साथ लाती है। 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होने के कारण इस कार में आपको 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही 1.5 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल कर रही Nexon में 115 PS की पावर और 260 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

ये कार 6 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड का AMT गियरबॉक्स का विकल्प साथ लाती है। टाटा मोटर ने Nexon को भारत के अंदर CNG पॉवरट्रेन के साथ भी लांच किया है। जहा पे इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन 100 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। टाटा की Nexon में 17.01 kmpl से लेके 24.08 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट और पॉवरट्रेन अनुसार देखने को मिल जाती है।

फीचरविवरण
इंजन विकल्प1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल, और 1.2 लीटर पेट्रोल (CNG)
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल120 PS पावर, 170 Nm पीक टॉर्क
1.5 लीटर डीजल115 PS पावर, 260 Nm पीक टॉर्क
1.2 लीटर पेट्रोल (CNG)100 PS पावर, 170 Nm पीक टॉर्क
गियरबॉक्स विकल्प (पेट्रोल)5-स्पीड मैन्युअल (बेस वेरिएंट), 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड AMT, 7-स्पीड DCT
गियरबॉक्स विकल्प (डीजल)6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड AMT
गियरबॉक्स विकल्प (CNG)6-स्पीड मैन्युअल
माइलेज17.01 kmpl से 24.08 kmpl (वेरिएंट और पॉवरट्रेन अनुसार)

क्या है कीमत ?

भारत के अंदर टाटा Nexon मारुती की Brezza, हुंडई Venue, किआ Sonet, निसान Magnite, रीनॉल्ट Kiger और महिंद्रा की XUV 3XO जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। टाटा मोटर ने Nexon को भारत के अंदर बहुत आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (₹)
Nexon Smart ₹8,00,000₹2,00,000₹14,163
Nexon Smart Plus₹8,90,000₹2,22,500₹15,759
Nexon Smart CNG₹9,00,000₹2,25,000₹15,940
Nexon Smart Plus S₹9,20,000₹2,30,000₹16,283
Nexon Smart Plus CNG₹9,69,000₹2,42,250₹17,146
Nexon Pure Plus₹9,70,000₹2,42,500₹17,165
Nexon Smart Plus S CNG₹9,99,000₹2,49,750₹17,671
Nexon Pure Plus S₹10,00,000₹2,50,000₹17,690
Nexon Smart Plus Diesel₹10,00,000₹2,50,000₹17,690
Nexon Smart Plus S Diesel₹10,30,000₹2,57,500₹18,236
Nexon Pure Plus AMT₹10,40,000₹2,60,000₹18,417
Nexon Pure Plus CNG₹10,70,000₹2,67,500₹18,963
Nexon Pure Plus S CNG₹11,00,000₹2,75,000₹19,509
Nexon Pure Plus Diesel₹11,00,000₹2,75,000₹19,509
Nexon Creative₹11,00,000₹2,75,000₹19,509
Nexon Pure Plus S Diesel₹11,30,000₹2,82,500₹20,055
Nexon Creative Plus S₹11,30,000₹2,82,500₹20,055
Nexon Creative CNG₹11,69,000₹2,92,250₹20,804
Nexon Pure Plus Diesel AMT₹11,70,000₹2,92,500₹20,823
Nexon Creative AMT₹11,70,000₹2,92,500₹20,823
Nexon Creative Plus S Dark₹11,90,000₹2,97,500₹21,166
Nexon Creative DCA₹11,90,000₹2,97,500₹21,166
Nexon Creative Plus S AMT₹12,00,000₹3,00,000₹21,347
Nexon Creative Diesel₹12,40,000₹3,10,000₹22,093
Nexon Creative Plus PS Dark₹12,70,000₹3,17,500₹22,640
Nexon Creative Plus S Diesel₹12,90,000₹3,22,500₹22,983
Nexon Creative Diesel AMT₹13,10,000₹3,27,500₹23,327
Nexon Fearless Plus PS DT₹13,30,000₹3,32,500₹23,671
Nexon Creative Plus S Dark Diesel₹13,30,000₹3,32,500₹23,671
Nexon Creative Plus S Diesel AMT₹13,40,000₹3,35,000₹23,852
Nexon Creative Plus PS Dark CNG₹13,70,000₹3,42,500₹24,398
Nexon Fearless Plus PS Dark₹13,80,000₹3,45,000₹24,579
Nexon Creative Plus PS Dark DCA₹13,90,000₹3,47,500₹24,760
Nexon Creative Plus PS Dark Diesel₹14,10,000₹3,52,500₹25,104
Nexon Fearless Plus PS Dark CNG₹14,50,000₹3,62,500₹25,850
Nexon Fearless Plus PS DT CNG₹14,60,000₹3,65,000₹26,031
Nexon Fearless Plus PS DT Diesel₹14,70,000₹3,67,500₹26,212
Nexon Creative Plus PS Dark Diesel AMT₹14,80,000₹3,70,000₹26,393
Nexon Fearless Plus PS Dark DCA₹15,00,000₹3,75,000₹26,737
Nexon Fearless Plus PS Dark Diesel₹15,20,000₹3,80,000₹27,081
Nexon Fearless Plus PS DT Diesel AMT₹15,40,000₹3,85,000₹27,425
Nexon Fearless Plus PS Dark Diesel AMT ₹15,80,000₹3,95,000₹28,171

Leave a Comment