इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा Ola का फीचर लोडेड स्कूटर, मिलेगी 150Km की लम्बी रेंज

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर और 150Km की रेंज

Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे एडवांस इ-स्कूटर ब्रांड है जिनके पास आज सबसे ज्यादा वैरिएंट और मॉडल हैं। ओला ने देश में 500 से अधिक शोरूम काफी तेज़ी से खोले और देश का इकलौता EV ब्रांड बना जिन्होंने कम समय में इतने शोरूम का उद्घाटन किया। शोरूम खोलने से ग्राहकों को स्कूटर खरीदते वक़्त ज्यादा बढ़िया अनुभव व भरोसा मिलता है जिसके कारण इनकी सेल में और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने काफी सारे मॉडल को लांच किया जिनमे सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हमारे हिसाब से है Ola S1 Air। आइये जानते हैं इस स्कूटर की पूरी डिटेल।

मिलती है 150Km की रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड

Ola इलेक्ट्रिक के सबसे बढ़िया और वैल्यू फॉर मनी इ-स्कूटर में आपको फीचर, परफॉरमेंस और लम्बी रेंज तीनो मिल जाती है एक बढ़िया व किफायती कीमत पर। इस इ-स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलती है जो इसे 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ देगी। ये काफी अच्छी स्पीड मानी गई है जो आपके रोजाना व लम्बी सफर को जल्दी पूरा करेगी।

S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 150 किलोमीटर की IDC रेंज जो आपको रियल वर्ल्ड में 120 किलोमीटर से अधिक मिल जाएगी। साथ ही कंपनी इस स्कूटर के साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह चार्ज कर देता है। कंपनी इस बैटरी पर आपको देती है पुरे 8 साल की वारंटी जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देती है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Ola S1 Air स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसको काफी प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी है एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं एक टच पर। इस Ola S1 Air में आपको म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर भी मिल जाते हैं जिनके साथ आप इसकी इंजन साउंड, म्यूजिक व कस्टमाइज हॉर्न बजा सकते हैं।

Ola के इस प्रीमियम S1 Air EV में आपको एंटरटेनमेंट के साथ प्रीमियम सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जो इसको एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, ट्यूबलेस टायर, कीलेस एंट्री, रिमोट अनलॉक, IP67 रेटिंग वाली बैटरी, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, GPS, नेविगेशन, ओला मैप व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलेंगे। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए EV स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

मिलेगा किफायती कीमत पर

कीमत (ऑन-रोड)₹1,14,831
डाउन पेमेंट₹35,000
किस्त₹2,464
इंटरेस्ट6.99%* (IDFC)
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: KIA जल्द लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती गाडी जो होगी आपके बजट में

Leave a Comment