ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेगी 146km की लम्बी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपने हाई-स्पीड और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण जानी जाती है व ब्रांड अपने नए नए मॉडल के साथ भारतीय मार्किट में अपना नाम बढ़ाती जा रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो नए इ-स्कूटर लांच किया जिनमे मिलती है काफी बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज एक किफायती कीमत पर। ओला के बिलकुल नए S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 146 किलोमीटर तक की रेंज व हाई-स्पीड मिलेगी एक किफायती बजट के अंदर।

नए ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिज़ाइन और स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी दी जिसके बाद ये स्कूटर लम्बे समय से चर्चा में चल रहा है। अभी तक ब्रांड ने इस इ-स्कूटर की डिलीवरी शुरू नहीं की है लेकिन आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं एक किफायती कीमत देकर जो की पूरी तरह से रिफंडेबल होगी। ब्रांड बोहोत जल्द इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी व आप भी ओला के सबसे किफायती हाई-स्पीड स्कूटर को अपना बना पाएंगे।

Ola S1Z E-Scooter
Ola S1Z E-Scooter

ओला के नए S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 3000W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 1.5kWh रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और सिंगल बैटरी के साथ 75 किलोमीटर व ड्यूल बैटरी के साथ 146 किलोमीटर की शानदार रेंज। ओला इस स्कूटर के साथ देता है एक नॉमिनल चार्जर जो स्कूटर को केवल 7 घंटों में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है।

ओला के नए S1Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक के साथ काफी एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, बढ़िया बूट स्पेस, LED लाइट, मोबाइल चार्जर व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। ये एक आधुनिक और किफायती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया अनुभव देगा।

ओला इलेक्ट्रिक के बिलकुल नए S1Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी ऑन-रोड कीमत है ₹59,333 रुपए से लेकर ₹64,717 रुपए ऑन-रोड इसके ऑन-रोड टॉप मॉडल के लिए। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको भी एक प्रीमियम और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो S1Z आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आ सकता है।

Leave a comment