MG मोटर की जल्द लांच होंगी 2 नई गाड़ियां
MG मोटर एक प्रीमियम ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनकी भारत में काफी बढ़िया सेल है। MG भारत में अभी दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली ब्रांड है। अब ब्रांड अपनी दो नई गाड़ियां भारत में लांच करने जा रही है जिनका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। इनमे एक है नई इलेक्ट्रिक कार व दूसरी है फेसलिफ्ट Gloster। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के बारे में पूरी बात व देखिये कब तक होंगी ये लांच।
1. MG Cloud EV
MG मोटर अभी के समय में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास काफी प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। अब ब्रांड के पास दो EV हैं जिनमे शामिल हैं Comet EV जो की एक छोटी इ-कार है व एक ZS EV जो एक कॉम्पैक्ट SUV है। अब ब्रांड अपनी नई Cloud EV को लांच करेगा जिसमे आपको कमाल की टेक देखने को मिलेगी।
नई MG Cloud EV में कंपनी सभी प्रीमियम फीचर और हाई-परफॉरमेंस देगी जो इसको काफी शानदार ऑप्शन बनाएंगे। उम्मीद है की इस गाडी में 50kW की बैटरी मिलेगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 460 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें आपको हाई-एन्ड फीचर जैसे की ADAS और 360 कैमरा भी मिलेगा।
2. MG Gloster फेसलिफ्ट
MG की full साइज SUV Gloster का नया फेसलिफ्ट मॉडल जल्द भारत में लांच होने जा रहा है। अभी के समय में सबसे बड़ी सुव Fortuner का Gloster एकलौता कॉम्पिटिटर है जिसको अब कंपनी और भी मस्कुलर लुक में लांच करने जा रही है। इस गाडी को कंपनी 2-लीटर के टर्बो व ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लांच करेगी जो 159bhp से 213bhp की पीक पावर निकालने में सक्षम होगा। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये गाडी अब आपको ₹44 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी।
यह भी देखिए: अब केवल ₹2,500 की EMI पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर