जानिए नई Maruti Suzuki Swift के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

Maruti Suzuki Swift हुई मात्र ₹6.49 लाख की कीमत पर लांच

Maruti Suzuki भारत की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां है। Maruti Suzuki आज भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाला ब्रांड बन चूका है अपनी किफायती व बढ़िया एफिशिएंसी वाली गाड़ियों के कारण। अब कुछ दिन पहले Maruti Suzuki ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Swift का नया मॉडल लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया। आइये जानते हैं इस मॉडल के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान।

इंजन व परफॉरमेंस

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki की नई Swift काफी प्रीमियम व ज्यादा पावर के साथ भारतीय मार्किट में आई है जिसमे अब कंपनी का दावा है की आपको सेफ्टी भी कमाल की मिलेगी। ये गाडी आपको LXi, VXi, VXi(O), ZXi, और ZXi+ वैरिएंट में मिलेगी जिनमे 1.2-लीटर का तीन-सिलिंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इस इंजन के साथ Swift 80bhp की पावर व 112NM का टार्क निकालने में सक्षम है। ये 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एक AMT यूनाइट के साथ कनेक्ट है जो इसको एक बढ़िया अक्सेलरेशन देने में मदत करती हैं।

मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर व 6-एयर बैग

नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको अब पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं जिनके साथ ये एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देती है। इस गाडी में आपको LED प्रोजेक्टर लाइट, 15-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, LED टेल-लाइट, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो मिलता है। साथ ही कंपनी अब इस गाडी के सभी वैरिएंट में आपको 6-एयर बैग स्टैंडर्ड दे रही है जिनके साथ गाडी की सेफ्टी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

ऑन-रोड कीमत, वैरिएंट व EMI प्लान

नई Maruti Suzuki Swift कुल पांच वैरिएंट में आती है LXi, VXi, VXi(O), ZXi, और ZXi+ जिनकी कीमत शुरू होती है ₹7.45 लाख रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹11.00 लाख रुपए ऑन-रोड तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। इस गाडी का सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट है VXI और ZXI जिनमे आपको सभी फीचर और एक प्रीमियम लुक मिल जाता है। अगर बात करैं इसके टॉप मॉडल की तो ZXI+ अपनी कीमत के हिसाब से ओवर बजट हो जाता है इस प्रकार की गाडी के लिए।

वैरिएंटऑन-रोड कीमतडाउन पेमेंटEMIटेन्योरइंटरेस्ट
LXi₹7.45 लाख₹2,00,000₹9,0007 साल9.2%
VXi₹8.35 लाख₹2,20,000₹10,2097 साल9.2%
VXi (O)₹8.65 लाख₹2,25,000₹10,6267 साल9.2%
ZXi₹9.50 लाख₹2,40,000₹11,7797 साल9.2%
ZXi+₹10.28 लाख₹2,44,000₹13,0097 साल9.2%

यह भी देखिए: Maruti ने लांच किया Fronx का सबसे एडवांस वैरिएंट, जानिए किफायती कीमत व नए फीचर

Leave a Comment