मारुती सुजुकी की इन 4 गाड़ियों पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!

मारुती सुजुकी की गाड़ियों को ख़रीदन हुआ आसान

मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है जो अपनी गाड़ियों की किफायती कीमत और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। इस वक्त भारतीय ग्राहकों के मध्य ये कंपनी बहुत चर्चा में है। मारुती सुजुकी ने अपनी गाड़ियों पे इस वक्त भरी डिस्काउंट और ऑफर निकाले है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई कार की तलाश कर रहे है और ऐसी कार चाहते है जो अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और ब्रांड वैल्यू के साथ आये तो मारुती सुजुकी की ये गाड़िया इस वक्त आपके लिए एक अच्छा विकल्प होंगी।

1. मारुती सुजुकी Fronx

मारुती सुजुकी Fronx फेसलिफ्ट
मारुती सुजुकी Fronx

मारुती सुजुकी की Fronx पे इस वक्त आपको कई आकर्षक ऑफर देखने को मिल रहे है। 2025 की मैन्युफैक्चरिंग वाली Fronx टर्बो पेट्रोल में ₹83000 रुपए तक का फयदा ये कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है। वही रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट में ₹25000 रुपए तक के फयदे ग्राहकों को दिए जा रहे है । अगर आप Fronx के CNG वैरिएंट को खरीदते है तो आपको ₹10000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹15000 रुपए का स्क्रैपपेज फयदा मिल सकता है। 2024 की मैन्युफैक्चरिंग वाली Fronx पर भी पेट्रोल वैरिएंट में ₹45000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

2. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara
मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा पे इस वक्त ₹80000 रुपए तक के फयदे पेट्रोल वैरिएंट में देखने को मिल रहे है जो की 2025 में बनाई गई है। इसके अलावा स्ट्रांग हैबर्ड वैरिएंट पर ₹1.40 लाख रुपए तक का फयदा ग्राहकों को दिया जा रहा है जिसमे कॅश डिस्काउंट और बोनस भी शामिल है। ग्रैंड विटारा के CNG वैरिएंट को खीरदने पे ₹55000 तक का फयदा देखने को मिल रहा है। अगर कोई ग्राहक और अधिक डिस्काउंट व् फयदा चाहते है तो 2024 की मैन्युफैक्चरिंग की गई ग्रैंड विटारा पे ₹1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट पेर्ट्रोल वैरिएंट में और ₹1.65 लाख तक का डिस्काउंट स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट में देखने को मिल सकता है ।

3. मारुती सुजुकी Jimny

maruti suzuki jimny right front three quarter3
मारुती सुजुकी Jimny

अगर आप एडवेंचर और ऑफ रोड के शौक़ीन है और अपने लिए एक SUV खरीदना चाहते है तो मारुती सुजुकी की Jimny बजट में एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस कार के जीटा और अल्फा वैरिएंट पर ₹25000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुती सुजुकी अपनी Invicto पे भी भरी डिस्काउंट दे रही है। इस कार के 2025 अल्फा वैरिएंट पर ₹2.15 लाख रुपए तक का फयदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। वही 2024 स्टॉक Invicto पर ₹3.15 लाख रुपए का डिस्काउंट अल्फा वैरिएंट पर और ₹2.65 लाख रुपए का फयदा Zeta वैरिएंट पे देखने को मिल रहा है।

4. मारुती सुजुकी Baleno और अन्य गाड़िया

maruti suzuki baleno right front three quarter0 1 1
मारुती सुजुकी Baleno

मारुती सुजुकी की नई 2025 Baleno पर ₹55000 रुपए तक का फयदा देखने को मिल रहा है। वही 2024 मॉडल पर मारुती सुजुकी ₹70000 रुपए तक का डिस्काउंट मैन्युअल वैरिएंट, ₹75000 रुपए तक का डिस्काउंट AMT वैरिएंट और ₹65000 रुपए तक का डिस्काउंट CNG वैरिएंट पर दे रही है। अगर आप अपने लिए एक फॅमिली कार की तलाश में है तो सुजुकी XL6 पे भी ₹45000 रुपए तक का फयदा कंपनी दवारा ग्राहकों को दिया जा रहा है। मारुती ने Ignis और Ciaz की खरीदी पे भी अपने ग्राहकों को इस वक्त भरी डिस्काउंट व् ऑफर देने का सोचा है।

यह भी देखिए: लम्बी रेंज और आधुनिक फीचर के साथ आया बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत उड़ा देगी आपके होंश

Leave a Comment