अब केवल 6 लक्ज़ की शुरुवाती कीमत पर लांच हो सकती है नई स्विफ्ट हाइब्रिड
मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांड है जिनकी सबसे लोकप्रिय हैचबैक गाडी स्विफ्ट है। इस गाडी का नया फेसलिफ्ट मॉडल हल ही में लांच हुआ था जिसमे काफी बढ़िया डिज़ाइन और फीचर देखने को मिले। अब कुछ सूत्रों से बताया जा रहा है की इस गाडी का कंपनी नया हाइब्रिड अवतार लांच कर सकती है। ये खबर अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन काफी सारे वेबसाइट व इंटरनेट के माध्यम से हमे इसकी जानकारी मिली।
इंजन व माइलेज
अभी तक नई आने वाली मारुती सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड को लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल रूप से जानकारी नहीं दी है। अगर बात करें मारुती सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट की परफॉरमेंस की तो इस गाडी में आपको काफी ज़बरदस्त और भरोसेमंद है इसलिए यह हैचबैक लवर में काफी मशहूर है। इसमें 1.2-लीटर का K12N ड्युअलजेट पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 80.46 bhp का पावर और 111 Nm का टार्क देता है।
आपको यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलता है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। नई मारुती सुजुकी Swift की टॉप स्पीड लगभग 165 किलोमीटर प्रतिघंटे है जो सिटी और हाईवे दोनों जगह पे बढ़िया चलती है। फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो मैन्युअल मॉडल लगभग 23.76 km/l का माइलेज देती है जो काफी अच्छा है।
मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन
नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट अपने स्पोर्टी और मॉडर्न लुक के वजह से सबकी नज़र में आती है और हर नए मॉडल के साथ और भी स्टाइलिश बन जाती है। नए मॉडल का डिज़ाइन बहुत डायनामिक लगता है जिसमे मजबूत फ्रंट ग्रिल्ल दिया गया है और बोल्ड क्रोम एक्सेंट दिए गए है जो इसको और भी पावरफुल लुक देते हैं।
स्लीक हेडलाइट में LED डेटाइम लाइट लगे हुए हैं जो गाडी को और क्लियर दिखाते हैं और उसका लुक भी अलग बनाते हैं। हैचबैक के स्मूथ बॉडी लाइन सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं हैं बल्कि गाडी की स्पीड और चलने में भी मदद करते हैं ताकि परफॉरमेंस और भी बढ़िया हो रोड पे।
हल ही में लांच हुए फेसलिफ्ट मारुती सुजुकी स्विफ्ट में कम्फर्ट कन्वेनैंस और सेफ्टी के लिए काफी अच्छे फीचर मिलते है। इस गाडी के अंदर ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमे मॉडर्न टचस्क्रीन सिस्टम लगा है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है मतलब फ़ोन आसान कनेक्ट हो जाता है।
स्टीयरिंग व्हील पर अलग-अलग कण्ट्रोल दिए गए हैं ताकि ड्राइवर का कंट्रोल अच्छा रहे। आटोमेटिक AC से हर सीजन में गाडी का अंदर का टेम्परेचर बढ़िया रहता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और ABS विथ EBD हर मॉडल में मिलते हैं जो पैसेंजर को और भी सेफ बनाते हैं।
यह भी देखिए: अब इतने किफायती EMI प्लान पर आप खरीद सकते हैं Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी