केवल ₹2.60 लाख की आसान EMI पर घर लाएं महिंद्रा थार 5-डोर, जानिए पूरा प्लान

Mahindra Thar Roxx अब मिलेगी इतने किफायती कीमत पर

Mahindra & Mahindra एक मशहूर भारतीय कार बनाने वाली कंपनी है जो भारत में कई सालों से छाई हुई है। इसकी गाड़ियां बहुत मज़बूत और डिपेंडेबल हैं जो लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रखती हैं। Thar एक मशहूर ऑफ-रोड SUV है जो एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों को बहुत पसंद है। ROXX वैरिएंट एक ख़ास एडिशन है जो Thar को और भी स्टाइलिश और ऑफ-रोड के लिए बेहतर बनाता है। चलिए देखते है क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Mahindra Thar ROXX
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX का डिज़ाइन बहुत ही अच्छा दिया गया है जो इसकी अडवेंचरउस स्पिरिट को दिखाता है और मॉडर्न फैमिली की ज़रूरतों का भी ख्याल रखता है। Thar ROXX में दो और दरवाज़े दिए गए हैं जो पिछली सीट तक पहुंचना बहुत आसान बना देते हैं। इसका बहार का डिज़ाइन उन लोगों को पसंद आता है जो Thar के शौक़ीन हैं क्यूंकि इसमें मज़बूत स्टान्स, ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और ख़ास सिक्स-स्लॉट ग्रिल्ल मिलते है।

Mahindra Thar ROXX में बहुत सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं जो ड्राइविंग को और भी अच्छा बनाते हैं और पैसेंजर को ज़्यादा आराम देते हैं। इसका अंदर का डिज़ाइन प्रैक्टिकल और मॉडर्न दिया गया है जिसमें एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं जब भी आप सफर करते हैं। सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), छे एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्टेंस मिलते हैं जो आपकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Mahindra Thar ROXX
Mahindra Thar ROXX

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो परफॉरमेंस के मामले में Mahindra Thar Roxx में दो इंजन विकल्प दिए गए है। पहला है 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो मैन्युअल ट्रांसमिशन में 162 PS पावर और 330 Nm टार्क देता है और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में ये 177 PS पावर और 380 Nm टार्क देता है। दूसरा इंजन है 2.2-लीटर डीजल जो मैन्युअल ट्रांसमिशन में 152 PS पावर और 330 Nm टार्क और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 175 PS पावर और 370 Nm टार्क देता है। दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में RWD (रियर-व्हील ड्राइव) ड्रिवेटराइन स्टैण्डर्ड होता है लेकिन डीजल वैरिएंट के पास ऑप्शनल 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सिस्टम भी उपलब्ध है।

जानिए क्या है कीमत

Mahindra Thar ROXX की कीमत SUV मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव है क्यूंकि ये अपने फीचर और कैपेबिलिटी के लिए अच्छा वैल्यू देती है। तो बात अब अगर इस गाडी के कीमत की करे तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹12.99 लाख से शुरू होती है जो की इसके टॉप-एन्ड मॉडल की कीमत ₹22.49 लाख तक जाती है जो आपके चुनने वाले ट्रिम और फीचर पर निर्भर करता है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Thar ROXX MX1 RWD ₹12.99 लाख₹2.60 लाख₹27,689
Thar ROXX MX1 RWD ₹13.99 लाख₹2.80 लाख₹29,364
Thar ROXX MX3 RWD AT₹14.99 लाख₹2.99 लाख₹31,054
Thar ROXX MX3 RWD ₹15.99 लाख₹3.20 लाख₹32,738
Thar ROXX MX5 RWD₹16.49 लाख₹3.30 लाख₹33,672
Thar ROXX AX3L RWD ₹16.99 लाख₹3.40 लाख₹34,547
Thar ROXX MX5 RWD ₹16.99 लाख₹3.40 लाख₹34,547
Thar ROXX MX3 RWD डीजल AT₹17.49 लाख₹3.50 लाख₹35,778
Thar ROXX MX5 RWD AT₹17.99 लाख₹3.60 लाख₹36,651
Thar ROXX MX5 RWD डीजल AT₹18.49 लाख₹3.70 लाख₹37,527
Thar ROXX MX5 4WD डीजल₹18.79 लाख₹3.76 लाख₹38,041
Thar ROXX AX5L RWD डीजल AT₹18.99 लाख₹3.80 लाख₹38,625
Thar ROXX AX7L RWD डीजल₹18.99 लाख₹3.80 लाख₹38,625
Thar ROXX AX7L RWD AT₹19.99 लाख₹4.00 लाख₹40,377
Thar ROXX AX7L RWD डीजल AT₹20.49 लाख₹4.10 लाख₹41,164
Thar ROXX AX5L 4WD डीजल AT₹20.99 लाख₹4.20 लाख₹41,951
Thar ROXX AX7L 4WD डीजल₹20.99 लाख₹4.20 लाख₹41,951
Thar ROXX AX7L 4WD डीजल AT ₹22.49 लाख₹4.50 लाख₹43,860

Leave a comment