महिंद्रा की Scorpio Classic अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान के साथ

महिंद्रा Scorpio को खरीदना हुआ आसान

महिंद्रा भारतीय कार मार्किट में एक लोकप्रिय और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है । ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर में गिनी जाती है। अपनी SUVs के रुग्गड़ डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते महिंद्रा की गाड़िया न केवल भारत में बल्कि विदेशी कार मार्किटो में भी पसंद की जाती है। Scorpio महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है। ये SUV अपने बोल्ड डिज़ाइन और रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है ।

  • महिंद्रा Scorpio में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 2.2 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
  • Scorpio में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
  • Scorpio में 14.44 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

बोल्ड और आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा Scorpio
महिंद्रा Scorpio

महिंद्रा Scoprio में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों प्रकार के ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। एग्रेसिव स्टाइलिंग इस कार में मुख्य तौर से इसकी बोल्ड फ्रंट ग्रिल और क्रोम के एलिमेंट के कारण देखने को मिल जाती है। ये एग्रेसिव स्टाइलिंग इस कार को डोमिनेटिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करती है। ये कार एंगुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। इसमें LED DRLs भी दी गई है।

Scorpio में न केवल आकर्षक एक्सटेरियर देखने को मिलता है बल्कि ये कार स्पेसियस केबिन के साथ भी आती है। इस कार में महिंद्रा कंपनी ने अपने ग्राहकों के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है। महिंद्रा की ये कार यूजर फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार में 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो इंफोटेनमेंट के लिए काम आता है। Scorpio क्रूज कण्ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर के साथ आती है। इस कार को भारत में पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में निकाला गया है ।

14.44 kmpl की माइलेज

महिंद्रा Scorpio
महिंद्रा Scorpio

महिंद्रा Scorpio में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 2.2 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये दमदार इंजन इस कार में 132 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। Scorpio में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। ये कार आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ नहीं आती है। Scorpio में 14.44 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। ये कार RWD कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन प्रकार2.2 लीटर डीजल इंजन
पावर132 PS
पीक टार्क320 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
माइलेज14.44 kmpl
कॉन्फ़िगरेशनRWD (रियर व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन

क्या है कीमत ?

महिंद्रा की Scorpio भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : S और S11। महिंद्रा ने अपनी इस कार को भारत में आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹13.62 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारतीय कार मार्किट में ये कार हुंडई Creta, स्कोडा Kushaq, मारुती सुजुकी Grand Vitara और वॉक्सवैगन Taigun जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Scorpio S ₹13,62,000₹3,40,500₹29,109
Scorpio S 9 Seater₹13,87,000₹3,46,750₹29,485
Scorpio S 11 7CC₹17,42,000₹4,35,500₹35,728
Scorpio S 11 ₹17,42,000₹4,35,500₹35,728

यह भी देखिए: इतनी किफायती कीमत पर Ather ने लांच किए अपने 2 नए फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment