Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप चला सकते हैं बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के
आज भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको काफी एडवांस फीचर भी मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lectrix SX25। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलाने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन करवाने की। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये एक धीमी स्पीड वाला स्कूटर है जो 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की पूरी डिटेल व EMI प्लान।
मिलेगी बढ़िया क्वालिटी की मोटर व बैटरी
इस नए Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाती है इसकी मोटर व बैटरी की मदत से। SX25 स्कूटर में आपको लीड एसिड और लिथियम-आयन दोनों प्रकार की बैटरी के ऑप्शन मिलते हैं व साथ में इसमें एक 250W की BLDC मोटर भी मिल जाती है जो स्कूटर को काफी अच्छा अक्सेलरेशन देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व साथ में 60 किलोमीटर की रेंज। ये स्पीड और रेंज आपके रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है। अगर आपको एक प्रीमियम क्वालिटी के धीमे स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया सेफ्टी
इस नए Lectrix SX25 इ-स्कूटर में आपको काफी सारे फीचर मिलते हैं जो इसको एक आधुनिक लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप अपने मोबाइल व स्कूटर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है। साथ ही इस SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है LED लाइट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकते हैं।
जानिए इस स्कूटर की कीमत व EMI प्लान
नए Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनमे से एक में है लीड एसिड बैटरी पैक और दूसरे में लिथियम-आयन। इन दोनों बैटरी में आपको चार्जिंग टाइम का फ़र्क़ मिलता है व इनकी रेंज एक समान है। इस इ-स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹59,148 रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹72,560 रुपए की कीमत तक।
ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1,400 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल तक। ये काफी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत ऑन-रोड | ₹59,148 |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
किस्त | ₹1,400 |
इंटरेस्ट | 9.2% |
टेन्योर | 3 साल |
यह भी देखिए: 450Km रेंज और तगड़ी पावर के साथ लांच होगी नई Onvo L60 इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत