नई Royal Enfield Classic 350 हुई लांच, मिलेगी अब ज्यादा पावर व फीचर

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield एक मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड है जो पुराने इतिहास और भारतीय मोटरसिकलिंग के साथ जुड़ा हुआ है। ये क्लासिक डिज़ाइन और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है। Royal Enfield ने ग्लोबल मार्किट में अपनी स्पेशल जगह बना ली है। Classic 350 जो इस ब्रांड का एक मुख्य मॉडल है राइडर को अपनी टाइमलेस चार्म और नए अपडेट से आकर्षित करता है। चलिए देखते है Royal Enfield Classic 350 में क्या-क्या ख़ास फीचर दिए गए है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 देखने में बहुत अच्छी लगती है क्यूंकि इसका डिज़ाइन पुराने स्टाइल और नए टच को मिक्स करता है। इसका शेप टीआरड्राप-शेप्ड फ्यूल टैंक, रेट्रो हेडलैंप और सिग्नेचर “टाइगर लैंप” से भरा हुआ है ये लाइट 1950s से Royal Enfield बाइक में दी गयी हैं। Classic 350 अपना पुराना डिज़ाइन मेन्टेन करती है लेकिन इसके साथ ही इसमें नए फीचर भी दिए गए हैं जैसे एक कम्फर्टेबल सीट जो लॉन्ग राइड के लिए काफी अच्छी है।

Classic 350 में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडर की कम्फर्ट और सेफ्टी को एनहान्स करते हैं। इसमें एक पावरफुल 349cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो स्मूथ और रिफाइंड राइड देता है। इसकी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम थ्रोटल रिस्पांस और फ्यूल एफिशिएंसी को इम्प्रूव करती है। सेफ्टी की बात अगर करे तो सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है जो ब्रैकिंग और हैंडलिंग को बेहतर बनाता है। प्रैक्टिकल फीचर में एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जो मॉडर्न कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। और नेविगेशन असिस्ट विकल्प से Royal Enfield पुरानी डिज़ाइन को मेन्टेन करते हुए नए टेक्नोलॉजी को भी ऐड कर रहा है।

दमदार परफॉरमेंस

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

तो बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Classic 350 की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। इस गाडी में 349cc का इंजन दिया गया है जो की 20.21 bhp पावर और 27 Nm टार्क देता है जो सिटी राइडिंग को आसान बनाता है।अब बात अगर टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 120 – 135 km/h है जो हाईवे पर स्मूथ चलने के लिए अच्छी है। फ्यूल टैंक 13 लीटर का है और माइलेज लगभग 41.55 kmpl है जो इसे डेली राइड और लम्बे सफर दोनों के लिए बढ़िया बनाता है।

विवरणजानकारी
इंजन349 cc
पावर20.21 bhp
टार्क27 Nm
टॉप स्पीड120 – 135 km/h
माइलेज41.55 kmpl

जानिए क्या है कीमत

Royal Enfield Classic 350 की कीमत भारत में लगभग ₹2.14 लाख से शुरू होती है और ₹2.25 लाख तक जाती है वैरिएंट और फीचर के हिसाब से। ये कीमत Classic 350 को एक अच्छा विकल्प बनाती है उन लोगों के लिए जो एक मिड-साइज मोटरसाइकिल चाहते हैं जो प्रीमियम बिल्ड और रिच हेरिटेज के साथ हो। Classic 350 का क्लासिक लुक और मॉडर्न परफॉरमेंस मिलके एंथोसिएस्ट और बिगिनर दोनों के लिए वैल्यू फॉर मनी है।

Leave a comment