जीप ने लांच की सबसे पावर SUV इतने कम बजट में, जानिए नए ऑफर

Jeep Compass Anniversary Edition

Jeep एक मशहूर अमेरिकन गाड़ियों का ब्रांड है जो ताक़त, मजबूती और एडवेंचर के लिए जाना जाता है। इसकी मशहूर गाड़ियां जैसे Wrangler और Cherokee उन लोगों के बीच महूर है जो ऑफ-रोड यानी कच्चे रास्तों पर चलने का मज़ा लेते हैं और एडवेंचर पसंद करते हैं। Compass Anniversary Edition जो Jeep की एक ख़ास SUV का लिमिटेड-एडिशन वर्शन है। यह Jeep के स्टाइल और परफॉरमेंस का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन देता है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

2
Jeep Compass Anniversary Edition

Jeep Compass Anniversary Edition का डिज़ाइन ऐसे बनाया गया है की यह देखने में और काम दोनों का बढ़िया मिक्स लगता है जो एडवेंचर का मज़ा दिलाता है। इस लिमिटेड-एडिशन गाडी में कुछ ख़ास चीज़ें मिलती हैं जैसे ब्लैक और रेड कलर का हुड स्टीकर जो इसको स्पोर्टी लुक देता है और बाकी मॉडल से अलग बनाता है। Jeep की मशहूर सेवन-स्लॉट ग्रिल्ल अपना क्लासिक लुक रखती है पर इसमें हलकी रेड डिटेल दी गयी हैं जो anniversary edition को खास बनाती हैं।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Jeep Compass Anniversary Edition में काफी नए और एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो एक मॉडर्न और आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव देते हैं। इस गाडी का सबसे ख़ास फीचर है Uconnect इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे 10.1-इंच का बड़ा टचस्क्रीन मिलता है। इसके जरिये आपको नेविगेशन, म्यूजिक और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे विकल्प का आसानी से उपयोग करने का मौका मिलता है।

दमदार परफॉरमेंस

Jeep Compass Anniversary Edition
Jeep Compass Anniversary Edition

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो परफॉरमेंस के मामले में इस Jeep Compass Anniversary Edition में 1956 cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 168 bhp की पावर 3800 rpm पर उत्पन्न करता है और 350 Nm का टार्क 2500 rpm पर देता है जिससे गाडी में काफी ताक़त और स्पीड मिलती है। इस गाडी की सर्टिफाइड माइलेज 17.1 kmpl है यानी यह एक लीटर फ्यूल में लगभग 17.1 किलोमीटर चलती है जो काफी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देती है।

विशेषताविवरण
इंजन 1956 cc
ट्रांसमिशनमैन्युअल
पावर168 bhp
टार्क350 Nm
माइलेज17.1 kmpl

जानिए क्या है कीमत

Jeep Compass Anniversary Edition की कीमत इस तरह से राखी गयी है की यह अलग-अलग तरह के ग्राहकों को पसंद आये। इसका एक्स-शोरूम कीमत ₹25.26 लाख है जो मिड-लेवल लोंगीटुडे (O) वैरिएंट और ज़्यादा लक्ज़री वाले लिमिटेड (O) वैरिएंट के बीच में आता है। यह कीमत इसलिए थोड़ा ज़्यादा है क्यूंकि इस एडिशन में एक्स्ट्रा फीचर और ख़ास डिज़ाइन दी गयी है जो इसे और भी प्रीमियम बनाती है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक मजबूत और स्टाइलिश SUV खरीदना चाहते हैं जो हाई-एन्ड फील के साथ आये।

Leave a comment