लम्बी रेंज और बढ़िया पावर के साथ Hero ने लांच किया बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Lectro, जो की हीरो साइकिल का ही एक हिस्सा है, भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी मशहूर हो गया है। Hero Lectro का मैन फोकस है इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन पर है। ये अर्बन कम्यूटर के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल और स्कूटर का एक अच्छा विकल्प प्रदान करता है। Eddy इनमें से एक मॉडल है, जो स्टाइलिश, कम्फर्टेबल, और एनर्जी-एफ्फिसिएंट भी है। आईये जानते है Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर में और क्या-क्या है ख़ास।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन सिंपल और कूल दिया गया है, जो यंग लोगों को बहुत पसंद आता है। ये स्कूटर काफी हल्का है, इसलिए इसको चलाना बहुत ही आसान हो जाता है, ख़ास कर शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर। इस स्कूटर का लुक स्टाइलिश और फंकी दिया गया है, स्मूथ लाइन और कर्व्य बॉडी के साथ। इसमें वाइब्रेंट येलो और लाइट ब्लू जैसे कूल कलर भी उपलब्ध हैं। इस स्कूटर में स्टाइलिश लुक के साथ, इसमें एक कम्फर्टेबल सीट भी दी गयी है जिसमे राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए अच्छी स्पेस मिलती है।

Hero Electric ने Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं जो चलाने वालों के लिए आसान और सेफ बनाते हैं। एक स्पेशल फीचर है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिससे आप “फाइंड माय बाइक” और E-लॉक जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जो शहर में बोहोत काम आते हैं। इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, ताकि आप अपने मोबाइल या दुसरे डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सको।

दमदार परफॉरमेंस

Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर

जब परफॉरमेंस की बात हो, तो Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा है सिटी में चलाने के लिए। इस स्कूटर में 250W का BLDC हब मोटर लगा हुआ है, जो स्कूटर को 25 kmph की टॉप स्पीड तक ले जाता है। ये स्पीड सिटी में चलाने के लिए बहुत ही बढ़िया है और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूल को भी फॉलो करता है। इस स्कूटर का रेंज भी काफी बढ़िया है। जो की एक बार फुल चार्ज करने पर ये 85 km तक चल सकता है, जो डेली सफर के लिए काफी है और बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस स्कूटर की कीमत की करे तो Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ता और अफोर्डेबल है। इस स्कूटर की कीमत लगभग ₹72,000 (एक्स-शोरूम) है, जो इसे मार्किट में एक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाता है। ये कीमत ख़ास कर उन लोगों के लिए रखा गया है जो पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं और एंट्री-लेवल ग्राहकों को टारगेट करता है।

Leave a comment