Citroen Basalt
Citroen, एक मशहूर फ्रेंच कार कंपनी है जो भारत में अपनी पहचान बना रही है। यह कंपनी अपने नए डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर है। Citroen ने स्टाइलिश और यूनिक व्हीकल के साथ मिड-साइज SUV मार्किट में अपनी जगह बनायी है। Citroen Basalt SUV, ये SUV ख़ास कर भारतीय खरीदारों के लिए बनायीं गयी है। ये Basalt SUV कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कम्पटीशन के लिए तैयार है और इसके साथ ही ग्राहकों को भी अच्छा लुक, परफॉरमेंस, और कम्फर्ट देती है। आईये जानते है Citroen Basalt SUV क्या-क्या ख़ास फीचर दिए गए है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
Citroen Basalt SUV का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न दिया गया है, जो इसे बाकियो से अलग बनाता है। इस गाडी की मस्कुलर शेप और शार्प लाइन से अच्छा लुक मिलता है। इसके साथ ही गाडी के फ्रंट में Citroen का यूनिक स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन है। SUV का स्टान्स कॉंफिडेंट है, क्यूंकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस ऊंची दी गयी है और बड़े एलाय व्हील इस गाडी के मजबूत लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।
Basalt SUV में एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो कन्वेनिएन्स और सेफ्टी दोनों को बढ़ाते हैं। इस गाडी में एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही एक 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो महत्वपूर्ण इनफार्मेशन दे देता है। क्लाइमेट कण्ट्रोल आटोमेटिक भी दिया गया है जो वेअथेर के हिसाब से कम्फर्ट बनाये रखता है। अब बात अगर इस गाडी के सेफ्टी फीचर की करे तो सेफ्टी के लिए, Basalt में छे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, और रियर पार्किंग कैमरा दिए गए है जो पैसेंजर को सेफ रखता है।
दमदार परफॉरमेंस
अब बात अगर इस गाड़ी के परफॉरमेंस की करे तो Citroen की SUV-कूप में वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो C3 हैचबैक में हैं। इस गाडी में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 PS पावर और 205 Nm टार्क देता है। इसके साथ ही ये इंजन 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। व्ही दूसरी तरफ दूसरा इंजन विकल्प है एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 82 PS पावर और 115 Nm टार्क देता है और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
जानिए क्या है कीमत
Citroen Basalt भारत में ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ लांच हुई है। ये कीमत इस SUV को मिड-साइज SUV सेगमेंट में कम्पटीशन के लिए अच्छा बनाता है। इस गाडी की कीमत C3 ऐरक्रॉस से ज़्यादा है, लेकिन हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे मशहूर मॉडल से कम है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत बुकिंग के पहले के लिए है और खरीदारों को स्टाइलिश और वेल-एक्विपपड़ SUV के लिए आकर्षित करने के लिए है।