बजाज की पल्सर N125 हुई ₹94,707 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच
बजाज ऑटो जो की भारत की एक बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है जो की सस्ती कीमत और भरोसेमंद व्हीकल बनाने के लिए काफी मशहूर है। बजाज अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर की बड़ी वैरायटी के लिए जानी जाती है और यह हमेशा से ही भारतीय लोगों की ज़रूरतों का ध्यान रखती आई है। पल्सर N125 जो एक मशहूर कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है जो बजाज के स्टाइलिश और एफ्फिसिएंट गाड़ियां देने का वादा दिखाती है। तो चलिए देखते है इस बजाज पल्सर N125 में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
बजाज पल्सर N125 का डिज़ाइन स्पोर्टी और मॉडर्न लुक का बढ़िया कॉम्बिनेशन है। इस मॉडल में पल्सर लाइन का एग्रेसिव स्टाइल बना रहता है और कुछ अनोखे एलिमेंट ऐड किये गए हैं जो इसे और भी ज़्यादा आकर्षित बनाते हैं। बाइक के आगे बोल्ड हेडलैंप डिज़ाइन दिया गया है जिसमे LED लाइट लगी हुई हैं जो विजिबिलिटी बढाती हैं और बाइक को स्पोर्टी फील देती हैं। इस बाइक के मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट भी इसकी एक ख़ास बात है इसकी जो की सिर्फ स्टाइलिश नहीं लगती बल्कि रात में अच्छी रौशनी भी देती है।
इस बाइक में दिए गए फीचर की बात अगर करे तो बजाज पल्सर N125 में काफी ऐसे फीचर दिए गए हैं जो इस्तेमाल करने में आसान हैं और राइडिंग का मज़ा बढ़ाते हैं। सबसे ख़ास इसका फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो की स्पीड, फ्यूल कितना बचा है और कौनसा गियर है यह सब एक ही नज़र में दिखाता है। यह हाई-टेक डैशबोर्ड इस तरह बनाया गया है की राइडर को राइड करते वक़्त सब महत्वपूर्ण चीज़ें आसानी से पता चल जाएं जो इसके मॉडर्न फील को और भी बढ़िया करता है। इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर देखने को मिलते हैं जैसे USB चार्जिंग पोर्ट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 17-इंच एलाय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जो की CBS से सपोर्टेड हैं। यह सब फीचर बाइक को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं।
दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो इस बाइक में एक नया 124.58 cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 12 bhp की पावर 8,500 rpm पर और 11 Nm का टार्क 6,000 rpm पर देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक के टॉप स्पीड की बात अगर करे तो इसकी टॉप स्पीड 95 kmph तक मिलती है। स्मूथ राइड के लिए इस बाइक में एक काउंटर बैलेंसर भी लगा हुआ है। इस बाइक का टर्निंग रेडियस काफी शार्प मिलता है साथ ही इसक वेट सिर्फ 125 kg है, सीट की ऊंचाई 795 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है जो इसे चलाने में और भी आसान और प्रैक्टिकल बनाता है।
विशेषता | विवरण |
इंजन | 124.58 cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड |
पावर | 12 bhp |
टार्क | 11 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
टॉप स्पीड | 95 km/h |
जानिए क्या है कीमत
अब बात अगर इस बाइक के कीमत की करे तो बजाज ऑटो की नई पल्सर N125 की शुरूआती कीमत भरता में ₹ 94,707 (एक्स-शोरूम ) है। यह बाइक दो वैरिएंट में देखने को मिलती है जिसमे से इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹ 98,707 (एक्स-शोरूम) दी गयी है। इसके साथ ही यह मोटरसाइकिल हीरो Xtreme 125R, हौंडा SP 125 और TVS राइडर 125 जैसे बाइक के साथ मुकाबला करेगी जो की इस सेगमेंट में काफी मशहूर हैं।