अब केवल ₹4,000 की आसान EMI पर आप खरीद सकते हैं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X

बेंगलुरु की स्टार्टअप Ather एनर्जी, भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी मशहूर हो गयी है। Ather ने टेक्नोलॉजी और नए आईडिया पर ध्यान देकर ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाये हैं जो शहर में आसान सफर के लिए बढ़िया हैं। इनका मुख्या मॉडल, Ather 450X, अपने नए फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए लोगों का ध्यान खींच रहा है। आईये जानते है Ather 450X में क्या-क्या है ख़ास।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X का डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न और स्मार्ट दिया गया है, जो आज कल के इलेक्ट्रिक व्हीकल का फील देता है। यह स्कूटर एक मज़बूत बॉडी पर बना है, और इसका लुक सिंपल पर क्लासी दिया गया है, जिसमे शार्प लाइन और मजबूत बॉडी शेप है। LED लाइट न सिर्फ रात में अच्छी रौशनी देती हैं, बल्कि स्कूटर को एक स्टाइलिश लुक भी देती हैं, जो दिखाता है की यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला व्हीकल है।

Ather 450X में काफी यूज़फूल फीचर दिए गए हैं जो टेक्नोलॉजी और आसानी के साथ राइडिंग को बेहतर बनाते हैं। इसका सबसे खास फीचर है उसका टच-स्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है, जो एंड्राइड पर चलता है। इसमें आपको राइड की डिटेल, नेविगेशन, और गाड़ी की रियल-टाइम हेल्थ की जानकारी मिलती है। इस टेक्नोलॉजी से राइडर को ज़रूरी जानकारियाँ आसानी से मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X में एक PMS मोटर लगी हुई है, जो 3kW पावर और 6.4kW तक पीक पावर देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph तक दी गयी है। इसमें दो बैटरी विकल्पों मिलते हैं – एक 3.7kWh और दूसरा 2.9kWh। 3.7kWh बैटरी से आपको 150km तक चलने का रेंज मिलता है, और 2.9kWh बैटरी से 111km तक का रेंज मिलता है। 3.7kWh बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं, जबकि 2.9kWh बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट लगते हैं।

जानिए क्या है कीमत

Ather 450X की कीमत मार्किट में काफी अच्छी रखा गया है, अब बात अगर इसकी कीमत की करे तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग ₹1.39 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। यह शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं। हालाँकि इसका पहला कॉस्ट नार्मल स्कूटर से ज़्यादा है, लेकिन लम्बे समय में फ्यूल और मेंटेनेंस पर काफी पैसा बचाएगा।

कीमत (ऑन-रोड)₹1,52,443
डाउन पेमेंट₹40,000
किस्त₹3,967
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: ₹73,700 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई TVS Jupiter 110 स्कूटर, अब मिलेंगे ज्यादा फीचर

Leave a comment