Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather Energy, जो बेंगलुरु से शुरू हुई एक स्टार्टअप है, यह कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लीडर बन गयी है। इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर फोकस करके, Ather ने हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं जो सिटी में कम्यूट करने वाले लोगों के लिए काफी बढ़िया हैं। उनका फ्लैगशिप मॉडल Ather 450X, अपने एडवांस्ड फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए काफी बढ़िया है। आईये जानते है Ather 450X में और क्या-क्या ख़ास फीचर दिए गए है।
आकर्षक डिज़ाइन व फीचर
Ather 450X का डिज़ाइन मॉडर्न और स्पोर्टी दिया गया है, जो यंग और टेक-सव्वय लोगों को पसंद आता है। इसकी शार्प लाइन और प्रीमियम फिनिश से ब्रांड का फोकस क्वालिटी और इनोवेशन पर दिखाई देता है। स्कूटर का बॉडी लाइटवेट एलुमिनियम फ्रेम से बना है, जो इसकी हैंडलिंग और अगिलिटी को बेहतर बनाता है। इसके साथ ही इस स्कूटर की सीट हाइट 780mm और वेट लगभग 108 kg है, जो इन्सुरे करता है की अलग-अलग हाइट वाले लोग सिटी में आसानी से चला सकते है।
Ather 450X में काफी एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को स्मूथ बनाते हैं। इस स्कूटर में एक पावरफुल क्वैड-कोर स्नैपड्रगन प्रोसेसर दिया गया है जो स्कूटर को अलग-अलग एप्प को आसानी से चलाने में मदद करता है। राइडर को ओवर-दा-एयर (OTA) अपडेट मिलते हैं, जिससे लेटेस्ट फीचर और इम्प्रूवमेंट बिना सर्विस सेंटर गए ही मिल जाती हैं।
दमदार परफॉरमेंस
Ather 450X में एक PMS मोटर दी गयी है जो 3kW पावर देती है और पीक पावर 6.4kW है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात अगर करे तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph तक दी गयी है। इस स्कूटर में दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं: 3.7kWh और 2.9kWh। 3.7kWh बैटरी एक चार्ज पर 150 km चलती है, और 2.9kWh बैटरी 111 km चलती है। 3.7kWh battery को फुल चार्ज होने में 5 घंटे और 45 मिनट लगते हैं, और वही 2.9kWh बैटरी को 8 घंटे और 36 मिनट लगते हैं।
जानिए क्या है कीमत
Ather 450X प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अच्छी कीमत पर मिलती है। ये हाई-परफॉरमेंस और फीचर से भरी राइड के लिए एक अच्छा विकल्प है। अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो Ather 450X की कीमत भारत में ₹ 1,38,265 से शुरू होती है और ₹ 1,45,186 तक जाती है। इस स्कूटर का स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, और बढ़िया परफॉरमेंस मिलकर आपको पैसा वसूल वैल्यू देती है। Ather अपनी बैटरी पैक खुद बनाती है, और Ather 450X की बैटरी को रेप्लस करने की कॉस्ट लगभग ₹60,000 है।