Kia Syros जल्द ही होगी भारत में लांच, टेस्टिंग के दौरान देखा गया
Kia कारपोरेशन एक साउथ कोरियन कंपनी है जो दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश और नए आईडिया वाली गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। Kia हमेशा से ही अच्छी क्वालिटी, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी पर ध्यान देती हुई आई है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दौर में भी ये कंपनी काफी आगे है। 2025 में आने वाली Kia Syros यह गाड़ी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाएगी और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के स्टैण्डर्ड को और भी ऊपर ले जायेगी। चलिए जानते है की आने वाली Kia Syros में क्या क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलेंगी।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
Kia Syros का डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न दिया गया होगा जिसमे की बोल्ड लाइन और स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इस गाडी के फ्रंट में एक बड़ा टाइगर-नोज ग्रिल्ल होगा और उसके साइड में पतली LED हेडलाइट दी गयी होंगी जो की इसे एक पावरफुल और अलग लुक देगी। ये SUV ख़ास तौर पे यंग लोगों के लिए बनाई गयी है जिसमे स्पोर्टी स्टाइल के साथ आराम और आसान इस्तेमाल का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
बात अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो आने वाली Kia Syros में बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो आपकी सुविधा और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे। इस गाड़ी का सबसे बड़ा पॉइंट उसका एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो की आपके स्मार्टफोन को एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के जरिये आसानी से कनेक्ट करेगा। इससे आपको नेविगेशन, म्यूजिक और दूसरी एप को इस्तेमाल करना और भी आसान हो जायेगा वो भी एक हाई-रेसोलुशन टचस्क्रीन डिस्प्ले पर जो की ड्राइविंग अनुभव को बिलकुल मॉडर्न बनाएगा।
दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो इस गाड़ी में 1.2L पेट्रोल इंजन देखने को मिलेग जो की 82 bhp और 114 Nm टार्क बनाएगा। ये इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या AMT के साथ आएगा। इसके साथ ही एक CNG वैरिएंट भी हो सकता है जो पैसे बचाने के लिए अच्छा विकल्प होगा। अगर आपको ज़्यादा पावर चाहिए तो Kia हायर मॉडल में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो की 118 bhp और 172 Nm टार्क देगा ताकि आपको अलग-अलग ड्राइविंग का मज़ा मिल सके।
इंजन | पावर | टार्क |
1.2L पेट्रोल इंजन | 82 bhp | 114 Nm |
1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन | 118 bhp | 172 Nm |
जानिए क्या होगी कीमत
बात अब अगर इस गाड़ी के कीमत की करे तो Syros की कीमत इसकी सफलता तय करने में बहुत बड़ा कारक होगी। अभी तक Kia ने ऑफिसियल कीमत नहीं बताई है लेकिन उम्मीद है की ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सेगमेंट में काफी सही कीमत पर मार्किट में देखने को मिलेगी। Kia हमेशा से ही ऐसी गाड़िया देना पसंद करती है जो पैसे के हिसाब से फायदेमंद हो इसलिए उम्मीद है की Syros की कीमत ऐसी होगी जो ज़्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आये।