Kia अब भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई गाड़ियां – कीमत होगी आपके बजट में फिट

किआ की नई आने वाली गाड़िया

किआ एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जिसे न केवल भारत में बल्कि ग्लोबली अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के चलते पसंद किया जाता है। ये कंपनी असल में हुंडई मोटर की सब्सिडरी कंपनी है। भारत में किआ अपना मार्किट शेयर बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है लेकिन साथ ही ICE इंजन वाली गाड़ियों में भी अब ग्राहक आधुनिक फीचरो वाली गाड़ियों की डिमांड कर रहे है।

इस बढ़ती डिमांड को देख किआ मोटर जल्द ही भारत में अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार ये गाड़िया किआ Syros, किआ EV6 फेसलिफ्ट और किआ Carens फेसलिफ्ट हो सकती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक या आधुनिक ICE इंजन वाली गाडी खरीदना चाहते है तो किआ मोटर की ये नई आने वाली गाड़िया आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

1. किआ Syros

Kia Syros
Kia Syros

किआ ने अपनी Syros SUV को December 2024 में ग्लोबल मार्किट के अंदर लांच किया था। सूत्रों के अनुसार ये कार भारत में 1 फेब्रुअरी 2025 को लांच हो सकती है। इस कार की प्री बुकिंग किआ ने शुरू करादी है। आप मत्र ₹25000 रुपए जमा कर इस कार को प्री बुक कर सकते है। किआ Syros SUV में आपको 1 लीटर का tGDi पेट्रोल और 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस कार में ड्यूल 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखें को मिल जायेगा। ये कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ सकती है।

2. किआ Carens फेसलिफ्ट

Kia Carens Facelift spy front quarter
किआ Carens फेसलिफ्ट

किआ मोटर भारत के अंदर जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार Carens को नया फेसलिफ्ट अवतार देके भारत में लांच कर सकती है। इस कार को 2025 में मध्य में लांच किया जा सकता है । Carens फेसलिफ्ट इस समय भारत के अंदर टेस्टिंग करते हुए कई बार देखि गई है। टेस्टिंग प्रोटोटाइप के स्पाई शार्ट अनुसार इस कार में आपको नए हेडलैंप और कनेक्टेड LED DRLs देखने को मिल जाएगी। ये कार नए अपडेटेड LED टेल लाइट के साथ आएगी।

3. किआ EV6 फेसलिफ्ट

ev6 facelift exterior right front three quarter
किआ EV6 फेसलिफ्ट

किआ मोटर भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई EV6 फेसलिफ्ट को लांच करने वाली है। इस कार का ग्लोबल डेब्यू 2024 में हो चूका है। सूत्रों के अनुसार ये कार अब 2025 के आउट एक्सपो में भारत के अंदर शोकेस की जा सकती है। इस कार में अब आपको पहले से भी अधिक कैपेसिटी की बैटरी देखने को मिल जाएगी। सूत्रों की माने तो EV6 फेसलिफ्ट में 84 kWh की बैटरी दी जाएगी जो इस कार को 494 km की रेंज देगी।

यह भी देखिए: जानिए क्या रहेगा नई Tata Nexon गाडी के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

Leave a Comment