किआ Syros भारत के अंदर अब जल्द होगी लांच, जानिए क्या रहेगी कीमत?

किआ की नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV

किआ मोटर एक लोकप्रिय और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये साउथ कोरियाई कार कंपनी भारतीय मार्किट में अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के लिए पसंद की जाती है। किआ असल में हुंडई नमक एक ऑटोमोबाइल जायंट की सब्सिडरी कंपनी है। किआ ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी एक नई कार को शोकेस किया है । इस कार का नाम किआ Syros है। Syros एक कॉम्पैक्ट SUV है जो किआ के लाइनअप में सॉनेट से ऊपर आती है।

इस कार को किआ मोटर भारत के अंदर अब जल्द ही 1 फेब्रुअरी 2025 को लांच कर देगी। Syros में आपको आधुनिक फीचर, आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप अपने लिए इस वक्त एक नई कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है जो आकर्षक बोल्ड डिज़ाइन के साथ आए और रिलाएबल परफॉरमेंस दे तो आपके लिए किआ की नई आने वाली Syros SUV एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • ये कार 3995 mm की लम्बाई, 1800 mm की चौड़ाई और 1665 mm की ऊंचाई के साथ आती है।
  • किआ Syros पेट्रोल और डीजल दोनों पॉवरट्रेन के विकल्प में आएगी।

डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Kia Syros
किआ Syros

किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV Syros में EV9 और EV3 से प्रेरती डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार 3995 mm की लम्बाई, 1800 mm की चौड़ाई और 1665 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इस कार में 2550 mm का व्हीलबेस भी दिया गया है। किआ Syros अपराइट स्टान्स के साथ आती है। इस कार में 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है और ये कार हैवी साइड बॉडी क्लाद्डिंग और फ्लश डोर हैंडल के साथ आती है।

किआ की नई Syros में आधुनिक टेक्नोलॉजी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 12.3 इंच की ड्यूल डिस्प्ले के साथ आती है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है। इसके अलावा इस कार में 5 इंच की स्क्रीन HVAC कण्ट्रोल के लिए भी दी गई है । Syros में किआ कंपनी ने 2 स्पोक डिज़ाइन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया है। ये कार वेंटियलटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर हरमन कार्डों साउंड सिस्टम, अतियादी जैसे फीचरो के साथ आसकती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और इंजन विकल्प

Kia Syros
किआ Syros

किआ Syros में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार ये कार 1.0 लीटर का tGDi पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। ये इंजन इस कार में 120 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर के CRDi डीजल इंजन के साथ भी देखने को मिल सकती है। डीजल इंजन इस कार में 115 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक मत्र ₹25,000 रुपए देके इस कार की बुकिंग अपने नाम करा सकते है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (bhp)पीक टार्क (Nm)
1.0 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन1.0 लीटर120 bhp172 Nm
1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन1.5 लीटर115 bhp250 Nm

Leave a Comment