3 अक्टूबर को KIA भारत में लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी 561Km की लम्बी रेंज

Kia EV9 होगी 3 अक्टूबर को भारत में लांच, कीमत होगी ₹1 करोड़ के पार

Kia भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जो अपने स्मूथ राइड, हाई-परफॉरमेंस और लक्ज़री फीचर के लिए जानी जाती हैं। Kia की अभी देश में केवल एक EV6 इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद है जिसमे आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और रेंज देखने को मिल जाती है। अब कोरियाई ब्रांड अपनी नई EV9, जो की एक फुल-साइज SUV है उसको लांच करने की तयारी में है और इसको मार्किट में उतारने की तारीख 3 अक्टूबर फाइनल हुई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के टॉप मॉडल GT-Line AWD को भी भारत में लांच करेगी जिसकी कीमत की उम्मीद एक करोड़ रुपए एक्स-शोरूम से ज्यादा हो सकती है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Kia EV9
Kia EV9

नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV के टॉप स्पेस में आपको 99.8kWh की पावरफुल बैटरी व ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा जो इस EV को एक लम्बी रेंज और दमदार परफॉरमेंस देने में सक्षम बनाएगी। केवल इतना ही नहीं कंपनी इसको आल-व्हील ड्राइव ड्रिवेटराइन के साथ लांच करेगी जो इस गाडी को बोहोत ख़ास ऑप्शन बना देता है। लांच के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला BMW iX, Audi e Tron और Mercedes EQC के साथ होगा। ये एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV बनेगी जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

नई Kia EV9 में आपको 99.8kWh की बैटरी और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी जो गाडी को 384 हार्सपावर व 700NM का पीक टार्क देगी व साथ में 561 किलोमेटे की लम्बी रेंज। इस परफॉरमेंस के साथ ये नई Kia EV9 SUV मात्र 5.3 सेकंड में गाडी को जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक लेकर जाएगी। ये एक बोहोत बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। और केवल इतना ही नहीं नई EV9 में आपको DC फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे 10 से 80% चार्ज मात्र 24 मिनट में करने में सक्षम है।

लम्बाई5,015mm
चौड़ाई1,980mm
ऊंचाई1,780mm
व्हीलबेस3,100mm
वजन2,312kg

मिलेंगे सभी आधुनिक टेक के फीचर

नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV में आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक लक्ज़री व आधुनिक फीचर जो इस गाडी को एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको ड्यूल इंफोटेनमेंट व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलती है जो इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक देते हैं। साथ ही इस गाडी में आपको मिलती है पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल-क्लाइमेट जोन, ADAS की सेफ्टी, 6-एयर बैग, 22 इंच के एलाय व्हील, व और भी बोहोत से फीचर। अगर आप एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक फुल-साइज सुव की तलाश में हैं तो आपको 3 अक्टूबर तक इंतज़ार करना होगा।

Leave a comment