Kia की सबसे पावरफुल और लम्बी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV अब होगी भारत में लांच

Kia की EV9

किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपने फीचर पैक और वैल्यू ओरिएंटेड व्हीकल के लिए जानी जाती है। किआ कंपनी ने भारत के अंदर अपनी छवि एक ऐसे ऑटोमोबाइल ब्रांड के तौर से बना ली है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, क्वालिटी इंटीरियर और एडवांस फीचर अपनी गाड़ियों में देने के लिए जानी जाती है। किआ ने अभी हाल ही में भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने का सोचा है।

इस नई इलेक्ट्रिक SUV में आपको प्रक्टिकलिटी, टेक्नोलॉजी और रेंज का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस नई कार का नाम किआ EV9 है। यह कार को ग्लोबल मार्किट में किआ टेस्ला मॉडल X और आने वाली फोर्ड मस्टंग Mach E GT से मुकाबला करने के लिए लांच करेगी। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक SUV लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए किआ की नई आने वाली EV9 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प होगी।

डिज़ाइन

1 9
किआ की EV9

किआ EV9 में आपको बोक्सी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको व्हील आर्च और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को बोल्ड और पावरफुल स्टान्स देती है। इस कार में आपको फ्लश डोर हैंडल भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको रिट्रक्टेबल डोर माउंटेड विंग मिरर और पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2 9
किआ की EV9

किआ EV9 में आपको दो पोवेटराइन देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको एक रियर व्हील ड्राइव सेटअप देखने को मिल जायेगा जो की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। यह सेटअप इस कार में 203 HP की पावर और 350 NM का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस वैरिएंट में आपको 562 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको एक आल व्हील ड्राइव वैरिएंट भी दिया जाएग , जो की दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इस कार में आपको 383 hp की पावर और 700 Nm का पीक टार्क दिया जायेगा। इस वैरिएंट में आपको 504 Km की रेंज दी जाएगी।

विशेषताEV9 (रियर व्हील ड्राइव)EV9 (आल व्हील ड्राइव)
पावर203 HP383 HP
पीक टार्क350 NM700 Nm
रेंज (किलोमीटर)562 Km504 Km

किफायती कीमत

किआ की नई आने वाली EV9 में आपको बोल्ड डिज़ाइन, फीचर से भरा इंटीरियर और शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी। इस कार को एक स्ट्रांग इलेक्ट्रिक SUV के तौर पे मार्किट में लांच किया जायेगा। किआ कंपनी अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। यह इस कार को लेके के अनुमानित कीमत है, इस कार की लांच तिथि अभी तक तय नहीं करि गई है।

यह भी देखिए: Citroen करेगी अपनी नई Basalt SUV को लांच, जानिए लांच डेट व कमाल की कीमत

Leave a comment