किआ Carnival जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर

किआ Carnival

किआ एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये एक साउथ कोरियाई कार कंपनी है। इस कंपनी को इनकी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और फीचर के लिए पसंद किया जाता है। किआ असल में हुंडई नमक एक जायंट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की सब्सिडरी कंपनी है। किआ कंपनी की नई आने वाली Carnival को लेके इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट बहुत उत्सुक है। किआ Carnival एक प्रीमियम MPV है। इस कार को किआ कंपनी ने भारत के अंदर पहले भी लांच किया था। लेकिन फिर 2023 में Carnival को डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया है।

अब किआ कंपनी अपनी इसी कार के नए अपडेटेड मॉडल को जल्द ही फिरसे लांच करने वाली है। अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई फॅमिली कार की तलाश कर रहे है। एक ऐसी कार को आरामदायक और प्रीमियम राइड का अनुभव दे। तो आपके लिए ये नई आने वाली Carnival एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है किआ Carnival भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

5
किआ Carnival

नई आने वाली किआ Carnival में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आएगी जो फंक्शनल और अपीलिंग दोनों होंगे। इस कार में आपको फ्रंट में प्रोमिनेन्ट टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाएगी। ये ग्रिल इस कार में रोड प्रजेंस को बेहतर बनाएगी। किआ Carnival में आपको वर्टिकली स्टैक्ड हेडलाइट देखने को मिल जाएगी। ये LED हेडलाइट LED DRLs के साथ आएगी। इस कार के रियर में आपको स्लिमर प्रोफाइल देखने को मिलेगी। जहा आपको नए डिज़ाइन वाली LED टेल लाइट देखने को मिल जाएगी।

इस कार की लम्बाई 5 मीटर से अधिक होगी जिसके कारण इसमें आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा। ये कार 18 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील के साथ आएगी। इस कार में आपको रूफ रेल और रियर स्पोइलर देखने को मिल जायेगा। इस कार के इंटीरियर की बात करे तो वह आपको हीटिड और वेन्टीलेटेड सीट VIP लाउन्ज वर्शन में देखने को मिल जाएगी। किआ Carnival में आपको 12.3 इंच के दो डिस्प्ले देखने को मिल जायेंगे। जिसमे से एक डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम का और दूसरा डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगा।

दमदार परफॉरमेंस

6
किआ Carnival

नई किआ Carnival में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। ये पावरफुल इंजन इस कार में 193 PS की पावर और 441 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा ये कार 8 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आएगी। कुछ सूत्रों की माने तो इस कार में आपको कोई भी मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प देखने को नहीं मिलेगा। किआ Carnival में लेवल 2 एडवांस दृव्र असिस्टेंस सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता2.2 लीटर डीजल इंजन
पावर193 PS
टॉर्क441 Nm
ट्रांसमिशन8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

क्या होगी कीमत

किआ कंपनी ने अभी तक अपनी नई आने वाली Carnival की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। यह कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। सूत्रों की माने तो किआ इस बार भी ऐसा ही करेगी। किआ की ने आने वाली Carnival की कीमत को लेके ये अनुमान लगया जा रहा है की ये कार मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

Leave a comment