नई Hyundai Verna अब आपको मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत और बिलकुल आसान EMI पर

हुंडई Verna

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये असल में एक साउथ कोरियाई कार कंपनी है। इस कार कंपनी को इनकी गाड़ियों में मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन देने के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त इस कंपनी की एक कार बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार का नाम हुंडई Verna है। Verna एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। आइये जानते है की क्यों है हुंडई Verna भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Verna
हुंडई Verna

हुंडई की नई Verna में आपको स्टाइलिश और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार स्पोर्टिंग स्लीक फास्टबैक बॉडी के साथ आएगी। इस कार में आपको एस्थेटिक अपील और एयरोडायनामिक एफिशिएंसी साथ में देखने को मिलेगी। Verna के फ्रंट में आपको बोल्ड हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। ये कार शार्प LED हेडलैंप के साथ आती है। इन LED हेडलैंप के कारण न केवल विजिबिलिटी बेहतर होती है बल्कि कार का लुक भी मॉडर्न दिखाई देता है।

हुंडई की ये कार स्पेसियस और प्रीमियम केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये कार स्विचब्ल टाइप इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोलर के साथ आती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको Bose का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Verna
हुंडई Verna

हुंडई की नई Verna में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा ये कार 6 स्पीड के मैन्युअल या 7 स्पीड के DCT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट का है। ये इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 6 स्पीड के मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आती है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
1.5 लीटर टर्बोचार्ज इंजन160 PS253 Nm6-स्पीड मैन्युअल / 7-स्पीड DCT
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन115 PS144 Nm6-स्पीड मैन्युअल / CVT गियरबॉक्स

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार कंपनी ने अपनी Verna के साथ भी ऐसा ही किया है। हुंडई Verna भारत के अंदर बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। हुंडई ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Verna EX 11,00,0001,10,00023,620
Verna S11,99,0001,19,90024,864
Verna SX13,02,0001,30,20028,349
Verna SX IVT14,27,0001,42,70030,890
वर्ना SX Opt14,70,0001,47,00031,665
Verna SX Turbo14,87,0001,48,70032,012
Verna SX Turbo DT14,87,0001,48,70032,012
Verna SX Opt Turbo16,03,0001,60,30034,430
वर्ना SX Opt Turbo DT16,03,0001,60,30034,430
Verna SX Turbo DCT16,12,0001,61,20034,576
Verna SX Turbo DCT DT16,12,0001,61,20034,576
Verna SX Opt IVT16,23,0001,62,30034,872
Verna SX Opt Turbo DCT17,42,0001,74,20037,450
Verna SX Opt Turbo DCT DT 17,42,0001,74,20037,450

Leave a comment