Hero Electric Atria स्कूटर
भारत में अभी के समय में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Hero Atria। इस स्कूटर में आपको पावरफुल BLDC मोटर के साथ बढ़िया बैटरी पैक भी मिलता है जो इसको एक शानदार परफॉरमेंस देने में मदत करता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान।
मिलती है पावरफुल मोटर और बैटरी
Hero Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का व्हीकल है जिसमे आपको परफॉरमेंस भी शानदार मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक बढ़िया पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 51.2V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये एक पावरफुल मोटर व बैटरी है जिनके साथ ये 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 85 किलोमीटर की लम्बी रेंज निकालता।
ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं क्यूंकि इसमें आपको धीमी स्पीड मिलती है। कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको देती है एक पावरफुल चार्जर जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
मिलेंगे नॉमिनल फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बढ़िया फीचर देता है जिनके साथ इसको एक प्रीमियम लुक मिलता है। कंपनी इसमें देती है एक डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, फास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आकर्षक फीचर। अगर आपको एक प्रीमियम व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जानिए ऑन-कीमत व EMI प्लान
Hero Atria एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको मिलेगा ₹82,442 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की किस्त भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,200 रुपए की EMI देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹82,442 |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
किस्त | ₹2,200 |
इंटरेस्ट | 9.2% |
टेन्योर | 3 साल |
यह भी देखिए: Tata की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी होगी जल्द लांच, मिलेगी 750Km से अधिक रेंज