जानिए बिलकुल नई Hero Destini 125 स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

हीरो मोटोकॉर्प की नई स्कूटर

भारत के अंदर इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प बहुत ज्यादा चर्चा में है। ये एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो भारतीय मार्किट में अपनी टू व्हीलरो की पावरफुल परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की ने अभी हाल ही में अपनी लोकप्रिय फॅमिली स्कूटर हीरो Destini का नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है। नई 2025 हीरो Destini 125 में आपको अब पहले से भी अधिक आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

Destini 125
Destini 125

नई 2025 हीरो Destini 125 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश नियो रेट्रो लुक के साथ आती है। Destini 125 में आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो क्लासिक एलिमेंट के साथ आता है। हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कूटर कर्वी बॉडीवर्क के साथ आती है। इस स्कूटर में हीरो कंपनी ने क्रोम का एक्सेंट भी दिया है जो Destini 125 के विसुअल अपील को बढ़ाता है । ये स्कूटर स्लीक बॉडी के साथ आती है।

इसमें आपको डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है जो न Destini 125 को न केवल स्पोर्टी लुक देते है पर साथ ही इस स्कूटर की परफॉरमेंस व् हैंडलिंग को भी बेहतर बनाते है। इस स्कूटर के फ्रंट में डोमिनेटिंग LED प्रोजेक्टर हेडलाइट इस्तेमाल करि गई है। ये स्कूटर LED DRLs के साथ आती है। Destini 125 में H आकार की LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। हीरो मोटोकॉर्प दवारा दिया गया ये LED लाइटिंग सिस्टम इस स्कूटर में दृश्यता को बढ़ाता है।

दमदार परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

2024 की नई हीरो Destini 125 में पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने 124.6 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में 9.12 PS की पावर 7000 rpm पे और 10.4 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। हीरो की Destini 125 CVT गियरबॉक्स के साथ आती है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस स्कूटर में परफॉरमेंस के साथ माइलेज का भी ध्यान रखा है । Destini 125 59 kmpl की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता124.6 cc एयर-कूल्ड इंजन
पावर आउटपुट9.12 PS @ 7000 RPM
टॉर्क10.4 Nm @ 5500 RPM
गियरबॉक्सCVT गियरबॉक्स
माइलेज59 kmpl
खासियतपावरफुल परफॉरमेंस और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी

क्या है कीमत ?

भारत के अंदर सुजुकी की Access 125, हौंडा Activa 125, TVS Jupiter 125 और यामाहा Fascino 125 ये सब वो स्कूटर है जो हीरो की नई Destini 125 से मुकाबला करेंगी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस फॅमिली स्कूटर को भारतीय मार्किट में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹80,450 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,300 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

कीमत (ऑन-रोड) ₹92,889
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹2,570
इंटरेस्ट9%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: Kia अब भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई गाड़ियां – कीमत होगी आपके बजट में फिट

Leave a Comment