फोर्ड की हो रही है भारत में वापिसी, जल्द ही होगी नई Endeavour लांच

नई आने वाली फोर्ड endeavour

फोर्ड एक जानी मानी लीडिंग अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को दुनिया भर में हैवी इंजन वाली पावरफुल गाड़िया बनाने के लिए जाना जाता है। फोर्ड की गाड़ियों में आपको मॉडर्न व् प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिल जाता है। फोर्ड ने 2022 में ही फाइनेंसियल कंस्ट्रीअन्ट के चलते भारत में अपने ऑपरेशन बंद कर दिए थे। लेकिन ख़ुशी की बात यह है, की फोर्ड 2025 में भारत में अपनी वापिसी कर रही है। इस वापिसी के चलते फोर्ड भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई जनरेशन फोर्ड endeavour को भारत में लांच करेगी।

डिज़ाइन

फोर्ड endeavour
फोर्ड endeavour

फोर्ड endeavour में आपको बोल्ड और इम्पोसिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की विजिबिलिटी को बढ़ती है और मॉडर्न टच देती है। इसके अलावा इस कार में आपको मस्कुलर बोनट भी देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ लाइन के साथ आता है, और इस SUV को रुग्गड़ लुक देता है।

मॉडर्न फीचर

फोर्ड की नई endeavour में आपको कमाल के फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में आरामदायक और लुक्सुरियस ड्राइविंग का अनुभव देते है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन बढ़िया लेग रूम और हेड रूम के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको हाई क्वालिटी मटेरियल और सॉफ्ट क्वालिटी मटेरियल भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

फोर्ड endeavour
फोर्ड endeavour

फोर्ड की नई आने वाली endeavour में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 2 लीटर का इको ब्लू डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 210 hp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 180 kmph टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इस कार में कितनी माइलेज देखने को मिलेगी उसके बारे में कोई पक्की ख़राब नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 12 से 14 kmpl की माइलेज देखने को मिलेगी।

विशेषताविवरण
इंजन2 लीटर इको ब्लू डीजल
पावर (HP)210 hp
पीक टार्क (Nm)500 Nm
टॉप स्पीड (किमी)180 kmph
माइलेज (kmpl)12 से 14 kmpl

किफायती कीमत

फोर्ड ने अभी तक अपनी इस नई endeavour को भारत के अंदर लांच नहीं किया है। लेकिन फोर्ड आने वाले वक्त में जल्द ही अपनी इस कार को भारत के अंदर लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, यह कार भारत के अंदर मत्र ₹45 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाएगी। इस कार के लांच को लेके ये कहा जा रहा है की इस कार का लांच भारत के अंदर आपको 2025 तक होता हुआ दिखेगा।

यह भी देखिए: Toyota ने आखिर लांच की अपनी नई Taisor कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कमाल की पावर व कीमत

Leave a comment