अब मात्र ₹6,000 की EMI पर खरीदें Triumph Speed 400 बाइक, जानिए पूरा प्लान

Table of Contents

Triumph Speed 400

Triumph Motorcycles एक ब्रिटिश कंपनी है जो की कई सालो से मशहूर मोटरसाइकिल बना रही है। यह क्लासिक रोडस्टर और एडवेंचर बाइक के लिए काफी मशहूर है। अब, Triumph ने अपनी रेंज को और बढ़ाया है और Speed 400 को मिड-कैपेसिटी नेकेड मोटरसाइकिल सेगमेंट में इंट्रोडूस किया है। यह बाइक मॉडर्न डिज़ाइन, परफॉरमेंस, और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन है।

डिज़ाइन

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 में रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल का मिक्स है। इस गाडी का डिज़ाइन रोडस्टर शेप में दिया गया है, जिसमे स्कूलपटेड फ्यूल टैंक और मस्कुलर लुक है जो रोड पर कॉंफिडेंट बनाता है। राउंड LED हेडलाइट विजिबिलिटी अच्छी देती है और क्लासिक लुक को एनहान्स करती है। Speed 400 का डिज़ाइन राइडर कम्फर्ट को ध्यान में रखके किया गया है। इस गाडी की सीट हाइट 31.10 इंच है और स्लिम डिज़ाइन से हर साइज के राइडर के लिए आसानी से एक्सेस प्रदान करता है। इसमें स्टाइल और कम्फर्ट का मिक्स Speed 400 को नए और एक्सपेरिएंस्ड राइडर के लिए आकर्षित विकल्प बनाता है।

फीचर

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 में 10-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो स्पीड, फ्यूल, और गियर शो करता है और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। राइड-बय-वायर टेक्नोलॉजी और टार्क-असिस्ट क्लच से राइडिंग स्मूथ और एन्जॉयबल होती है। सेफ्टी के लिए, ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए है, जो ज़रुरत के हिसाब से ऑफ किया जा सकता है। आल-LED लाइट से रात में विजिबिलिटी अच्छी मिलती है। इसके साथ ही हाई-क्वालिटी मटेरियल से बाइक प्रीमियम फील देती है। यह फीचर Speed 400 को एक अच्छा विकल्प बनाते हैं परफॉरमेंस और कम्फर्ट के लिए।

परफॉरमेंस

Triumph Speed 400 के परफॉरमेंस की बात करे तो उस गाडी में एक नया 398.15cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो की यह इंजन 8000rpm पर 40PS और 6500rpm पर 37.5Nm टार्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस गाडी में एक 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी दिया गया है। Speed 400 पर Triumph 16,000km का सर्विस इंटरवल ऑफर करता है। अब बात अगर इस गाडी के माइलेज की करे तो इसकी माइलेज 28.3kmpl देखने को मिलती है।

कीमत

Triumph Speed 400 की कीमत एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक आकर्षित विकल्प बनाता है। तो अब बात अगर इस गाडी की कीमत की करे तो इस गाडी की शुरूआती कीमत ₹ 2,34,497 (एक्स-शोरूम) दी गयी है। यह एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है और तीन नए कलर विकल्प में उपलब्ध कराई गयी है : कार्निवाल रेड/फैंटम ब्लैक, कास्पियन ब्लू/स्टॉर्म ग्रे, और फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे।

डाउनपमेंट (₹)लोन राशि (₹)EMI (₹)
30,0002,04,4976,175
40,0001,94,4975,827
50,0001,84,4975,494
60,0001,74,4975,174
70,0001,64,4974,867
80,0001,54,4974,572
90,0001,44,4974,288

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी Maruti Brezza SUV, जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment