Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी अब इस दिवाली मिलेगी बिलकुल किफायती EMI प्लान पर

Toyota Rumion

Toyota Kirloskar मोटर जो कार बनाने वाली एक मसहूए कंपनी है। जो भारत के कार मार्किट में एक बड़ा नाम है। Toyota अपनी रिलाएबल, कम फ्यूल खाने वाली और ड्यूरेबल गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। यह हमेशा भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को समझती आई है। Rumion जो एक मशहूर MPV है यह दिखाती है की Toyota प्रैक्टिकल और आरामदायक ट्रांसपोर्टेशन सलूशन देने के लिए कितना सीरियस है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Toyota Rumion
Toyota Rumion

अब बात अगर इसकी डिज़ाइन की बात करे तो Toyota Rumion का डिज़ाइन बहुत ही सुन्दर और काम का है। इसका साइज छोटा है लेकिन अंदर काफी स्पेस है जो इसे शहरों में अलग बनाता है। यह पैसेंजर और लगेज दोनों के लिए अच्छी खासी जगह देता है। इसके साथ ही इसकी लम्बाई 4420 mm है और चौड़ाई 1735 mm है जो इसे रोड पर अच्छा लुक देती है बिना ज़्यादा बड़ा बनाये।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Toyota Rumion में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो ड्राइविंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। इसका मुख्य फीचर है 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तापमान को खुद सेट करता है। क्रूज कण्ट्रोल लॉन्ग ड्राइव में स्पीड मेन्टेन करने में मदद करता है। रियर पार्किंग सेंसर पार्किंग करते वक़्त मदद करते हैं जो ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Toyota Rumion
Toyota Rumion

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Rumion में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 PS पावर और 137 Nm टार्क देता है। इसके साथ आपको दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं: 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड आटोमेटिक। CNG वैरिएंट में पावर थोड़ी कम होती है जो 88 PS और 121.5 Nm टार्क देता है। ये वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मतलब पेट्रोल और CNG दोनों में अलग -अलग पावर और ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।

विशेषतापेट्रोल वैरिएंटCNG वैरिएंट
इंजन1.5-लीटर पेट्रोल इंजन1.5-लीटर CNG इंजन
पावर103 PS88 PS
टार्क137 Nm121.5 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक5-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

Toyota Rumion की कीमत मार्किट में काफी अच्छी है। तो चलिए अब बात इस गाडी के कीमत की करते है और जाते है की क्या है इसकी शुरूआत की कीमत तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹10.44 लाख से शुरू होती है और अलग-अलग वैरिएंट के लिए ये ₹13.73 लाख तक जाती है। ये कीमत उन फैमिली के लिए बढ़िया है जो एक सस्ती और फीचर से भरी MPV चाहते हैं। मतलब ये गाडी उनके लिए अच्छा विकल्प है जो बजट में रहकर अच्छी गाडी लेना चाहते हैं। चलिए देखते है क्या है इसके EMI प्लान।

वैरिएंटएक्स-शोरूमडाउनपेमेंट (20%)EMI
Rumion S₹10.44 लाख₹2,08,800₹22,132
Rumion S CNG₹11.39 लाख₹2,27,800₹23,677
Rumion G₹11.60 लाख₹2,32,000₹24,074
Rumion S AT₹11.94 लाख₹2,38,800₹24,738
Rumion V₹12.33 लाख₹2,46,600₹25,471
Rumion G AT₹13.00 लाख₹2,60,000₹26,502
Rumion V AT₹13.73 लाख₹2,74,600₹27,644

Leave a comment