160Km की रेंज और प्रीमियम फीचर के साथ लांच हुआ Okaya का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती कीमत

Okaya Faast

Okaya इलेक्ट्रिक जो भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जो अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक मज़बूत प्लेयर बन गयी है। अफोर्डेबल और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मोबिलिटी पर ध्यान देते हुए Okaya ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं जो शहर में सफर करने वालों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करते हैं। Faast जो की उनका मुख्य मॉडल है कंपनी की नए आईडिया और अच्छी परफॉरमेंस के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Okaya Faast
Okaya Faast

Okaya Faast का डिज़ाइन मॉडर्न और स्पोर्टी दिया गया है जो यंग लोगों और शहर में चलाने वालों को ज़रूर पसंद आएगा। इसकी स्लीक और बॉडी सिर्फ देखने में अच्छी नहीं लगती बल्कि चलते वक़्त और भी स्मूथ होती है। इस स्कूटर में LED हेडलैंप दिए गए है जो रात में अच्छी रौशनी देते है और स्कूटर को मॉडर्न लुक भी देते है। Faast के कलर भी काफी आकर्षित दिए गए हैं जो राइडर को अपने स्टाइल के हिसाब से चुनाव करने का विकल्प देते हैं।

Faast स्कूटर में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जो यूजर की आसानी और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए दिए गए हैं। इस स्कूटर में एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जो आपको स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप की डिटेल बताता है ताकि आपको राइड के समय सब कुछ साफ़ दिखे। स्कूटर में अलग-अलग राइड मोड दिए गए हैं जिससे आप अपनी राइडिंग स्टाइल और रोड कंडीशन के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो ब्रैकिंग को और पावरफुल बनाता है और ट्यूबलेस टायर से राइड ज़्यादा स्टेबल होती है।

दमदार परफॉरमेंस

Okaya Faast
Okaya Faast

Faast स्कूटर में 1.2kW का BLDC हब मोटर लगा हुआ है जो 60-70 kmph तक की स्पीड दे सकता है। इस मोटर को ड्यूल LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी पैक के साथ इस्तेमाल किया गया है। Faast F4 में 4.4kWh कैपेसिटी का बैटरी पैक देखने मिलता है जो की एक बार चार्ज होने पर 140-160 km तक चल सकता है। इसके साथ ही F3 में थोड़ा छोटा 3.53kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 120-130 km की रेंज देता है। F4 को फुल चार्ज करने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं और F3 को 4-5 घंटे लगते हैं।

जानिए क्या है कीमत

Okaya Faast की कीमत ऐसे राखी गयी है की यह अलग-अलग ग्राहकों को आकर्षित कर सके और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में कॉम्पिटिटिव रहे। बात अब अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो बेस मॉडल का एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1.09 लाख दी गयी है और एक्स्ट्रा फीचर और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कीमत बदल सकती है। इसकी कीमत अपने कॉम्पिटिटर से काफी सस्ती है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज़्यादा लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI
ओकाया इलेक्ट्रिक फास्ट F3₹1,08,998₹21,800₹2,372
ओकाया इलेक्ट्रिक फास्ट F4₹1,18,999₹23,800₹2,489

Leave a comment