85Km रेंज और फास्ट स्पीड के साथ लांच हुआ नया Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 85Km की लम्बी रेंज व तेज़ स्पीड

Okaya Electric एक जाना-पहचाना भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाला है जो हमारे देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी मशहूर है। यह कंपनी एनवायरनमेंट का ख्याल रखने और नए आईडिया पर काम करने में विश्वास करती है। इन्होने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाये हैं जो लोगो की इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की ज़रुरत को पूरा करते हैं। इनका फ्लैगशिप मॉडल Faast F2T कंपनी की परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी पर ध्यान देने को दिखाता है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Okaya Faast F2T
Okaya Faast F2T

Okaya Faast F2T का डिज़ाइन ऐसा है की यह काम और दिखने दोनों में बढ़िया है। इसकी मॉडर्न और स्लीक लाइन के साथ कलरफुल विकल्प देखने को मिलते है जो इसे अर्बन राइडर के लिए स्टाइलिश बनाते हैं। यह स्कूटर छे कलर में मिलता है जैसे इंटेरी वाइट, सिल्की सिल्वर और ग्रूव्य ग्रे जो अलग-अलग लोगो के स्टाइल को सूट करते हैं। स्कूटर का लाइटवेट फ्रेम इसे चलाना आसान बनाता है जिससे बिजी सिटी ट्रैफिक में चलाना भी आसान होता है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Okaya Faast F2T का एक ख़ास फीचर यह है की यह यूजर की सहूलियत और सेफ्टी पर फोकस करता है। यह स्कूटर नए टेक्नोलोजी से बना है जो राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो स्पीड, बैटरी स्टेटस और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी देखता है जिससे राइडर रोड पर हमेशा अपडेटेड रह सकते हैं। इस स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलता है जो पार्किंग और छोटी जगह पर चलाना बहुत आसान बनाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Okaya Faast F2T
Okaya Faast F2T

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Okaya Faast F2T स्कूटर 1.2 kW BLDC मोटर से चलती है जो अच्छी टार्क और पावर देती है इससे डेली कम्यूटर को ज़बरदस्त राइड मिलती है। टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 75 km/h है जो इसे सिटी और लेसुरेली राइड दोनों के लिए बढ़िया बनाती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज पर 80 से 85 किलोमीटर तक चल सकती है जो इसके क्लास के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी अच्छा है। इसका 2.2 kWh बैटरी इस परफॉरमेंस में मदद करता है जिससे राइडर को पावर ख़तम होने की चिंता नहीं होती।

विशेषताविवरण
मोटर प्रकार1.2 kW BLDC मोटर
टॉप स्पीड75 km/h
रेंज80 से 85 किलोमीटर
बैटरी2.2 kWh

जानिए क्या है कीमत

Okaya Faast F2T की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी इसे उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प बनाती है जो बजट में रहकर इलेक्ट्रिक स्कूटर ढून्ढ रहे हैं। अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹94,998 है जो इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में कम्पटीशन में रखता है। इस स्कूटर के फीचर, परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन देखते हुए यह क्राउडेड मार्किट में पैसा वसूल वैल्यू देता है। चलिए जानते है इस स्कूटर के EMI प्लान।

डाउन पेमेंट EMI
10,0002,743
15,0002,596
20,0002,449
25,0002,302
30,0002,155
35,0002,008
40,0001,861
45,0001,714
50,0001,567
55,0001,420
60,0001,273

Leave a Comment