अब सबसे पहले जानिये नई MG Windsor EV के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

MG Windsor EV

MG Motor इंडिया जो MG मोटर का एक हिस्सा है इस कंपनी ने भारतीय कार मार्किट में काफी अच्छा नाम बना लिया है। MG की कार स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सही दाम के लिए जानी जाती हैं और लोग इसे पसंद करते हैं। अब MG का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल Windsor EV आने वाला है जो दिखाता है की MG सस्टेनेबल मोबिलिटी (एनवायरनमेंट-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन) को लेकर कितना सीरियस है। चलिए देखते है MG Windsor EV में क्या-क्या फीचर देखने मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV का डिज़ाइन बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश दिया गया है जो देखने में काफी अच्छा लगता है और इस्तेमाल करने में भी प्रैक्टिकल है। इसकी शेप फ्यूचरिस्टिक है और बॉडी स्मूथ और फ्लोइंग है जो रोड पर सबका ध्यान खींचती है। इस गाड़ी में फ्रंट में एक बड़ी LED लाइट बार और ओवल-शेप्ड LED हेडलाइट दी गयी हैं जो इसे एक अनोखे और ट्रेंडी लुक देते हैं। इसकी एयरोडायनामिक शेप देखने में अच्छी लगती है और गाडी की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को भी इम्प्रूव करती है।

अब बात अगर बाइक में दिए गए फीचर की बात करे तो MG Windsor EV में काफी फीचर दिए गए हैं जो ड्राइवर और पैसेंजर के कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सिक्स एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC) हैं। इसके अलावा पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा भी देखने मिलता हैं जो छोटी जगह में गाडी चलाना आसान बनाते हैं। इसके साथ ही व्हीकल एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है जिससे आप ड्राइव करते वक़्त भी कनेक्टेड रह सकते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

MG Windsor EV
MG Windsor EV

अब बात अगर गाडी के परफॉरमेंस की करे तो MG Windsor EV एक 38 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो की 134 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क देती है। इसका मतलब है की गाडी सिटी और हाईवे दोनों पे आसानी से चल सकती है। Windsor EV एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चल सकती है जो डेली कम्यूटे और लम्बी ट्रिप के लिए बढ़िया है। बात अब अगर गाडी के टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 150 km/h है जो एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर व्हीकल के लिए काफी अच्छी है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता38 kWh लिथियम-आयन
पावर134 bhp
टॉर्क200 Nm
रेंज331 किलोमीटर
टॉप स्पीड150 km/h

जानिए क्या है कीमत

MG Windsor EV की प्राइसिंग ऐसे राखी गयी है की ज़्यादा लोग इसे खरीद सकें और यह भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी अच्छी पोजीशन पर है। बात अब अगर गाडी के कीमत की करे तो बेस मॉडल की कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है जो लोगों को एक अच्छी EV अफ़्फोर्ड करने का चांस देती है बिना ज़्यादा पैसा खर्च किये।

डाउनपेमेंटEMI
₹1,00,000₹28,225
₹1,50,000₹26,945
₹2,00,000₹25,663
₹2,50,000₹24,379
₹3,00,000₹23,092

Leave a Comment