25km/l माइलेज के साथ Maruti Suzuki की SUV मिलेगी शानदार कीमत व आसान EMI पर

Table of Contents

Maruti Suzuki की Brezza

Maruti Suzuki जो भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी मशहूर Brezza के साथ राज कर रही है। जो की ये 2016 में लांच हुई थी और 2022 में इसको एक बड़ा अपग्रेड दिया गया। Brezza अपने प्रैक्टिकल डिज़ाइन, फीचर-रिच केबिन, और पावरफुल पर फ्यूल-एफ्फिसिएंट इंजन के साथ सबको इम्प्रेस करती है। चलिए देखते हैं की Maruti Brezza को अर्बन एक्स्प्लोरर और एडवेंचर सीकर के लिए क्यों एक बेस्ट विकल्प बनाती है।

डिज़ाइन

Maruti Suzuki की Brezza
Maruti Suzuki की Brezza

2022 Maruti Brezza का डिज़ाइन कंटेम्पररी और मॉडर्न दिया गया है। एक बड़ी क्रोम ग्रिल्ल रोड पर सबका ध्यान खींचती है, शार्प LED हेडलैंप और अलग फोग लैंप के साथ। इस गाडी की बॉडी पर क्रिस्प लाइन और ऊपर उठती हुई करैक्टर लाइन डायनामिक और मॉडर्न लुक देती हैं।

इस गाडी के स्टाइलिश एलाय व्हील सोफिस्टिकेशन का टच ऐड करते हैं, और इंटीग्रेटेड रूफ रेल दिखाते हैं की Brezza कभी-कभी ऑफ-रोड एडवेंचर भी हैंडल कर सकती है। डिज़ाइन बोल्ड लुक और प्रक्टिकलिटी के बीच बैलेंस बनाता है, जो रोड प्रजेंस और डिज़ाइन फीचर को हाईलाइट करता है। इस गाडी में वाइब्रेंट कलर विकल्प भी मिलेंगे जो अलग-अलग लोगों की पसंद को ध्यान में रखेंगे।

फीचर

4 6
Maruti Suzuki की Brezza

Maruti Brezza के फीचर बहुत बढ़िया हैं। इस गाडी में स्पेसियस और अच्छी तरह से डिज़ाइन की गयी केबिन दी गयी है जो 5 लोगों को कम्फर्टेबल बिठा सकती है। इस गाडी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले) का विकल्प देता है।

एडवांस्ड फीचर जैसे आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और ऑप्शनल पैनोरमिक सनरूफ से कम्फर्ट और भी बढ़ जाता है। रिवर्स पार्किंग कैमरा से टाइट स्पॉट में पार्किंग करना आसान हो जाता है। अब बात अगर सेफ्टी फीचर की करे तो सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS विथ EBD, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESP) जैसे फीचर दिए गए हैं। हायर वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडिशनल सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जो और ज़्यादा सुकून देते हैं।

परफॉरमेंस

नई मारुती सुजुकी brezza में आपको पावर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिल जाती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस कार में 138 Nm का पीक टार्क और 103 Nm का पीक पावर पैदा करता है। इस कार को इसकी स्पीड से ज्यादा इसकी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड का ऑप्शनल आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
पीक टार्क138 Nm
पीक पावर103 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड ऑप्शनल आटोमेटिक ट्रांसमिशन

कीमत

Maruti Suzuki ने Brezza को स्ट्रेटेजिक प्राइसिंग के साथ लांच किया है ताकि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिटिव रहे। बेस LXi वैरिएंट की शुर्रूआती कीमत लगभग ₹8.34 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो बजट-कॉन्ससियस ख़रीदारो के लिए आकर्षित विकल्प है। कीमत अलग-अलग ट्रिम के साथ प्रोग्रेस्सिवेली बढ़ता है, जहाँ टॉप ZXi प्लस AT वैरिएंट की कीमत लगभग ₹14.14 लाख (एक्स-शोरूम) है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI (मासिक)
Brezza Lxiरु. 8.34 लाखरु. 1,66,800रु. 15,085
Brezza Lxi CNGरु. 9.29 लाखरु. 1,85,800रु. 16,786
Brezza Vxiरु. 9.70 लाखरु. 1,94,000रु. 17,505
Brezza Vxi CNGरु. 10.64 लाखरु. 2,12,800रु. 19,232
Brezza Vxi ATरु. 11.10 लाखरु. 2,22,000रु. 20,064
Brezza Zxiरु. 11.14 लाखरु. 2,22,800रु. 20,128
Brezza Zxi DTरु. 11.30 लाखरु. 2,26,000रु. 20,433
Brezza Zxi CNGरु. 12.10 लाखरु. 2,42,000रु. 21,845
Brezza Zxi CNG DTरु. 12.26 लाखरु. 2,45,200रु. 22,171
Brezza Zxi ATरु. 12.54 लाखरु. 2,50,800रु. 22,670
Brezza Zxi Plusरु. 12.58 लाखरु. 2,51,600रु. 22,735
Brezza Zxi AT DTरु. 12.71 लाखरु. 2,54,200रु. 23,029
Brezza Zxi Plus DTरु. 12.74 लाखरु. 2,54,800रु. 23,094
Brezza Zxi Plus ATरु. 13.98 लाखरु. 2,79,600रु. 25,244
Brezza Zxi Plus AT DT (Top Model)रु. 14.14 लाखरु. 2,82,800रु. 25,569

यह भी देखिए: अब भारत में लांच होगी Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक गाडी, देगी 700Km की लम्बी रेंज

Leave a comment