लम्बी माइलेज और बढ़िया स्पेस के साथ मिलेगी नई Hyundai Aura CNG, घर लाएं केवल ₹1.30 लाख की डाउन पेमेंट पर

Hyundai Aura CNG

Hyundai मोटर जो Hyundai मोटर कंपनी का एक बड़ी कार कंपनी है भारत में बहुत समय से अच्छा कर रही है। स्टाइलिश डिज़ाइन, नई टेक्नोलॉजी और सही दाम के लिए Hyundai काफी मशहूर है। यह हमेशा से भारतीय लोगों की अलग-अलग कार की ज़रूरत को समझ कर गाड़ियां बनाता है। Aura एक छोटी सेडान कार है जो यह दिखती है की Hyundai हमेशा नए आईडिया वाली और पैसा वसूल गाड़ियां देना चाहता है। चलिए देखते है क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Hyundai Aura
Hyundai Aura

Hyundai Aura का डिज़ाइन मॉडर्न और प्रैक्टिकल दोनों चीज़ें मिला कर बनाया गया है जो इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाता है। बाहर से इसका बोल्ड फ्रंट ग्रिल्ल, स्लीक हेडलैंप और अनोखे LED डेटाइम रनिंग लाइट इसका लुक काफी स्टाइलिश बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें स्मूथ लाइन और अच्छा साइज इसका ओवरआल प्रोफाइल को आकर्षित बनाते है जो सभी लोगों को पसंद आता है। गाड़ी के अंदर की बात अगर करे तो अंदर का केबिन हाई-क्वालिटी मटेरियल से बना है और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन का ध्यान रखा गया है जिससे गाडी के अंदर बैठने वाले लोगों को कम्फर्ट मिले।

Hyundai Aura में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को और बेहतर बनाते हैं। Hyundai के लिए सेफ्टी सबसे ज़रूरी है इसलिए Aura में एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और 6 एयरबैग दिए गए हैं जो एक्सीडेंट के समय पूरी सेफ्टी देते हैं। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा भी देखने मिलता हैं जिससे छोटी जगह में गाडी पार्क करना आसान और सेफ हो जाता है। साथ ही एडवांस्ड कनेक्टिविटी जैसे ब्लूटूथ भी मिलता है जिससे आप बिना हाथ का इस्तेमाल किये कॉल कर सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Hyundai Aura
Hyundai Aura

अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Aura में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 83 PS और 114 Nm टार्क उतपन्न करता है जो की आपको 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) के विकल्प में मिलता है। इसके साथ ही इस इंजन का CNG वर्शन भी आता है जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आता है जो की 69 PS की 95 Nm टार्क उतपन्न करता है और यह ‘E’, ‘S’, और ‘SX’ वैरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने मिलता है।

विशेषतापेट्रोल इंजन विकल्पCNG इंजन विकल्प
इंजन क्षमता1.2-लीटर1.2-लीटर
पावर83 PS69 PS
टॉर्क114 Nm95 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल / 5-स्पीड AMT5-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

Hyundai Aura की कीमत काफी सही है जो इसे कॉम्पैक्ट सेडान केटेगरी में ज़्यादा लोगों के लिए आसान बनाता है। बेस मॉडल जिसे Aura E कहते हैं उसकी शुरुआत की कीमत ₹6.49 लाख से होती है और टॉप वैरिएंट Aura SX CNG की कीमत ₹9.05 लाख तक जा सकती है। हर मॉडल में अलग-अलग फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। Aura के काफी वैरिएंट देखने को मिलते हैं जिसमे पेट्रोल और CNG दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध हैं ताकि लोग अपनी ज़रूरत और पसंद के हिसाब से अपना मॉडल का चुनाव कर सकें।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Aura E (बेस मॉडल)₹6.49 लाख₹1.30 लाख₹11,221
Aura S₹7.33 लाख₹1.47 लाख₹12,675
Aura E CNG₹7.49 लाख₹1.50 लाख₹12,955
Aura SX₹8.09 लाख₹1.62 लाख₹13,949
Aura S CNG₹8.31 लाख₹1.66 लाख₹14,370
Aura SX Option₹8.66 लाख₹1.73 लाख₹14,994
Aura SX Plus AMT₹8.89 लाख₹1.78 लाख₹15,274
Aura SX CNG₹9.05 लाख₹1.81 लाख₹15,610

Leave a comment