70km/l की बढ़िया माइलेज के साथ Honda ने लांच की नई 160cc बाइक, जानिए नई कीमत

Honda SP 160

Honda मोटरसाइकिल जो हौंडा कंपनी का एक हिस्सा है जो की भारत में बहुत समय से मोटरसाइकिल और स्कूटर बना रही है। यह कंपनी अपनी भरोसेमंद, काम फ्यूल खर्च करने वाली और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। Honda हमेशा से भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रख कर अपनी गाड़िया बनाता है। SP 160 एक मशहूर कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का एक अच्छा मिलाप देती है। चलिए देखते है Honda SP 160 में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Honda SP160
Honda SP160

Honda SP 160 का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी और अलग दिया गया है जो Honda के नए आईडिया को दिखाता है। यह बाइक SP 125 से प्रेरित है और इसमें एक शार्प और एग्रेसिव लुक दिया गया है। इसका फ्यूल टैंक काफी मस्कुलर है जो इसे और भी पावरफुल बनाते हैं। बाइक में फुल LED हेडलाइट और टेललाइट दी गयी हैं जो इसे एक मॉडर्न लुक देते हैं और रात के समय अच्छी विजिबिलिटी भी मिलती है। इस बाइक का डिज़ाइन ऐसे बनाया गया है की यह टफ हो और इसमें एक मज़बूत स्टील फ्रेम लगा हुआ है जो रोज़ के चलाने के लिए बढ़िया है।

अब बात अगर बाइक में दिए गए फीचर की बात करे तो Honda ने SP 160 में बहुत से फीचर दिए हैं जो बाइक की चलने की सुविधा और सेफ्टी को बेहतर बनाते हैं। सबसे पहले इस बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमे स्पीड, कितना फ्यूल इस्तेमाल हो रहा है और कोनसा गियर लगा हुआ है यह सब आसानी से देख सकते हो। इस बाइक में इंजन स्टॉप स्विच और हैजर्ड वार्निंग स्विच भी देखने को मिलता है जो रोड पर सेफ्टी और सुविधा को और अच्छा बनाते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Honda SP 160 के अंदर एक पावरफुल 162.71 cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 7500 rpm पर 13.46 PS का पावर देता है। इसके साथ ही इसका इंजन 5500 rpm पर 14.58 Nm का टार्क बनाता है जो सिटी में और हाईवे पर दोनों जगह अच्छा चलता है। यह बाइक 115 kmph तक की टॉप स्पीड आसानी से पकड़ लेती है जिससे चलाने का मज़ा आता है और सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार162.71 cc एयर-कूल्ड इंजन
पावर13.46 PS
टॉर्क14.58 Nm
टॉप स्पीड115 kmph

जानिए क्या है कीमत

Honda SP 160 की कीमत काफी रिज़नेबल है। इस बाइक का सिंगल डिस्क वैरिएंट लगभग ₹1.18 लाख से शरू होता है जो कम्यूटर बाइक के सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प है। डबल डिस्क वैरिएंट जो ब्रैकिंग और अच्छी देता है इसकी कीमत लगभग ₹1.22 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। SP 160 के साथ 3 साल की वारंटी भी मिलती है और इसे आगे बढ़ाने का विकल्प भी है जो नए ओनर को लम्बे समय तक टेंशन-फ्री रखता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम डाउनपेमेंट (20%) EMI
Honda SP160 Single Disc₹1,17,950₹23,590₹2,610
Honda SP160 Dual Disc₹1,22,350₹24,470₹2,718

Leave a comment