102Km की लम्बी माइलेज के साथ Bajaj की नई 125cc CNG बाइक अब आपको मिलेगी तगड़े ऑफर के साथ

Bajaj Freedom 125 बाइक देगी 102km/kg माइलेज CNG पर

Bajaj Auto भारत की टॉप दो-पहिया कंपनी है जो काफी समय से रिलाएबल और सस्ती गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है। Bajaj ने बहुत सारी मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाये हैं जो भारतीय लोगों की ज़रूरत को समझकर बनाये गए हैं। Freedom 125 एक मशहूर बाइक है जो दिखाता है की Bajaj का मकसद हमेशा से लोगों को भरोसेमंद और फ्यूल-एफ्फिसिएंट सवारी देना है। तो चलिए जानते है की Freedom 125 क्यों है इतनी ख़ास।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Bajaj Freedom 125
Bajaj Freedom 125

डिज़ाइन के हिसाब से Bajaj Freedom 125 अपनी मॉडर्न लुक और अलग रोड प्रजेंस के कारण सब से अलग लगती है। इस बाइक का लुक अनोखा मिलता है जिसमे मॉडर्न और पुरानी कम्यूटर बाइक का स्टाइल मिक्स किया गया है इसलिए ये रोड पर आसानी से पहचानी जा सकती है। इसके डिज़ाइन में एक लॉन्ग और फ्लैट सीट मिलती है जो पैसेंजर के लिए ज़्यादा आराम और स्टोरेज स्पेस देती है। CNG सिलिंडर को स्मार्टली सीट के नीचे लगाया गया है जो बाइक के लुक को बिलकुल भी खराब नहीं करती।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Bajaj Freedom 125 में काफी सारे ऐसे फीचर देखने को मिलते हैं जो राइडिंग को और भी अच्छा बनाते हैं और सेफ्टी और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखते हैं। इस बाइक में एक डिजिटल मीटर दिया गया है जो स्पीड, ओडोमीटर और फ्यूल का लेवल एकदम आसानी से दिखाता है। साइलेंट स्टार्टर और साइड-स्टैंड कटऑफ जैसी चीज़ें भी मिलती हैं ताकि बाइक चलाना हमेशा स्मूथ और आसान रहे।

दमदार परफॉरमेंस

Bajaj Freedom 125
Bajaj Freedom 125

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो परफॉरमेंस के हिसाब से Bajaj Freedom 125 में 124.58 cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो की 8000 rpm पर 9.5 PS की पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का टार्क देता है। ये इंजन बाइक को कॉस्ट-इफेक्टिव बनाता है और सिटी में चलाने के लिए काफी रेस्पॉन्सिव होता है। Freedom 125 CNG पे चलाते वक़्त लगभग 90.5 km/h की टॉप स्पीड तक पहुँचती है जो इसे सिटी और हाईवे दोनों के लिए सही बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार124.58 cc एयर-कूल्ड इंजन
पावर9.5 PS
टार्क9.7 Nm
टॉप स्पीड90.5 km/h

जानिए क्या है कीमत

Bajaj Freedom 125 की कीमत मोटरसाइकिल मार्किट में काफी रिज़नेबल है तो बात अब अगर इस बाइक के कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹95,000 से ₹1.10 लाख के बीच में दी गयी है। ये कीमत उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छा विकल्प है जो बजट में रहकर एक इकोनोमिकल और अच्छी परफॉरमेंस वाली बाइक ढूंढ रहे हैं। तो चलिए जानते है क्या होंगे इस गाडी के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%) EMI
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum95,00019,0001,634
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED1,05,00021,0001,769
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED1,10,00022,0001,860

Leave a comment