Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मॉडल 4kW मिलेगा अब किफायती कीमत पर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे एडवांस व हाई-टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिन्होंने ने भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर काफी तेज़ी से अपने पैर मजा लिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के पास आज एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के स्कूटर मिलते हैं जिनमे आपको शानदार परफॉरमेंस मिलती है। ब्रांड ने देश में एक लम्बी बजट रेंज में अपने स्कूटरों को लांच किया जो हर प्रकार के ग्राहक के लिए है। आज हम बात करने जा रहे हैं ओला के सबसे सस्ते लम्बी रेंज वाले स्कूटर के बारे में व जानते हैं क्या रहेगा इसमें खास व क्या होगा EMI प्लान।
मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस 4kW बैटरी के साथ
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने अपने नए नए स्कूटरों से देश काफी बड़ा नाम बनाया। ओला की सबसे सस्ती व एंट्री लेवल सीरीज है S1X जिसका टॉप मॉडल है S1X 4kW। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब माउंटेड मोटर जो स्कूटर को तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है।
ओला ने अपने इस स्कूटर में दी है पावरफुल 4kW लिथियम-आयन बैटरी जो आती है IP67 रेटिंग के साथ। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 193 किलोमीटर की लम्बी रेंज। कंपनी इस बैटरी पर देती है 8 साल की वारंटी जो इस स्कूटर को और भी शानदार ऑप्शन बना देती है। ओला आपको इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 5 घंटों में स्कूटर को पूरा चार्ज कर देता है।
मिलते हैं बढ़िया एडवांस फीचर
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं प्रीमियम फीचर जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर व ड्रम ब्रेक मिलते हैं। साथ ही आपको इसमें एक बड़ा बूट स्पेस भी मिल जाता है जिसमे आप हेलमेट के साथ और भी बोहोत सा सामान रख सकते हैं।
जानिए कीमत व EMI प्लान
कीमत | ₹99,999 |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
किस्त | ₹2,775 |
इंटरेस्ट | 6.99%* |
टेन्योर | 3 साल |
यह भी देखिए: 90km/l माइलेज के साथ किफायती कीमत पर खरीदें Hero की नई पावरफुल मोटरसाइकिल